Move to Jagran APP

Odisha Politics: बंगाल सरकार की दादागीरी बर्दाश्त नहीं करेगा ओडिशा, उत्तर प्रदेश से होगी आलू की सप्लाई

Odisha Politics ओडिशा में पश्चिम बंगाल से आलू सप्लाई रोके जाने के बाद अब मोहन चरण माझी सरकार एक्शन में है। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने व्यापारी संघ के साथ बैठक के बाद उत्तर प्रदेश से आलू मंगाने का फैसला किया है। मोहन सरकार के मंत्री ने कहा कि यह फैसला बंगाल सरकार की दादागीरी को ध्यान में रखते हुए लिया है।

By Sheshnath Rai Edited By: Shashank Shekhar Updated: Fri, 02 Aug 2024 03:31 PM (IST)
Hero Image
ममता बनर्जी, मोहन चरण माझी और योगी आदित्यनाथ। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पश्चिम बंगाल नहीं, इस बार उत्तर प्रदेश से आलू ओडिशा लाया जाएगा। राज्य व्यवसायी महासंघ के साथ चर्चा के बाद यह बात खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कृष्णचन्द्र पात्र ने कही है। मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार की दादागिरी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है।

राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कृष्णचंद्र पात्र ने राज्य में आलू संकट को दूर करने के लिए व्यापारी संघ के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा हुई थी। इस दौरान संघ ने शिकायत की थी कि बंगाल से आ रहे आलू के ट्रक को रास्ते में रोका जा रहा है। पिटाई करने के साथ ही 40 से 50 हजार रुपये तक चंदा वसूले जा रहे हैं। 

बैठक के बाद खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि आलू की समस्या के समाधान के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री से चर्चा की थी। प. बंगाल की मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि आलू विवाद एक-दो दिन में सुलझा लिया जाएगा। ऐसा नहीं हुआ। समस्या का समाधान नहीं हो सका।

बंगाल का आलू हमने नहीं खरीदा तो कोई और नहीं खरीदेगा- मंत्री 

मंत्री ने कहा कि आलू ओडिशा के लिए जितनी जरूरी है, बंगाल के लिए भी उससे अधिक। इसका कारण यह है कि यदि आलू हमने नहीं खरीदा तो उनका आलू कोई और नहीं खरीदेगा। ओडिशा में आने वाला आलू वे नहीं खाते हैं। ऐसे में वे उस आलू को हमें बेचने को बाध्य हैं। यदि बार-बार परेशान कर रहे हैं तो वहां से आलू लाना बंद कर देंगे, दिक्कत कहां है? हम देखेंगे कि वे किसे आलू बेच रहे हैं। वे आक्रोश रखकर ऐसा कर रहे हैं।

मंत्री पात्र ने कहा कि व्यापारी महासंघ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि बंगाल की जगह यूपी से आलू लाना अच्छा होगा। क्योंकि उत्तर प्रदेश के आलू की क्वालिटी अच्छी है। उत्तर प्रदेश से आज तो तीन ट्रक आलू ओडिशा पहुंचा है, उसकी क्वालिटी अच्छी है। यूपी सरकार के साथ चर्चा के मुताबिक, अभी और आलू वहां से आएगा।

ये भी पढ़ें- 

Odisha: 'ट्रक सीमा पर खड़े हैं', आलू की बढ़ती कीमत पर नवीन पटनायक ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र

Odisha Potato Price: ओडिशा में आलू ने बढ़ाई टेंशन, कीमत ने लगाई हाफ सेंचुरी; पश्चिम बंगाल ने लगाई रोक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।