Omfed Milk: ओडिशा में ओमफेड दूध चार रुपये प्रति लीटर महंगा
omfed hike milk price. 34 रुपये प्रति लीटर मिलने वाला टोंड मिल्क पैकेट अब 38 रुपये एवं 40 रुपये प्रति लीटर मिलने वाला प्रीमियम एवं गोल्ड का दाम अब 44 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
By Sachin MishraEdited By: Updated: Thu, 26 Sep 2019 06:23 PM (IST)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने ओमफेड दूध की कीमत प्रति लीटर चार रुपये बढ़ा दी है। इससे पहले ओमफेड का दूध 40 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था। जो अब 44 रुपये प्रति लीटर के भाव मिलेगा। कीमत बढ़ने के बाद 34 रुपये प्रति लीटर मिलने वाला टोंड मिल्क पैकेट अब 38 रुपये एवं 40 रुपये प्रति लीटर मिलने वाला प्रीमियम एवं गोल्ड का दाम अब 44 रुपये प्रति लीटर हो गया है। सरकार के इस निर्णय का लाभ दुग्ध किसानों को भी मिलेगा, उन्हें प्रति लीटर अधिक तीन रुपये मिलेगा। ओडिशा राज्य दुग्ध किसान महासंघ ने राज्य सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है।
महासंघ के राज्य अध्यक्ष रवि बेहेरा ने कहा है कि दुग्ध किसानों के लिए 2014 में हमने लड़ाई शुरू की थी, उसमें आज थोड़ी सी सफलता मिली है। 2014 में दूध का दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा था। उस समय सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 80 फीसद था। दो रुपये की बढ़ोत्तरी हर साल होती तो आज दूध प्रति लीटर कम से कम 36 रुपये हो सकता था। उन्होंने कहा कि किसानों से ओमफेड 26 रुपये 10 पैसा प्रति लीटर खरीद रहा था जो कि अब प्रति लीटर किसानों के लिए 3 रुपये बढ़ाए जाने के बाद किसानों को प्रति लीटर 29 रुपये 10 पैसा मिलेगा। इससे राज्य के 2 लाख 78 हजार ओमफेड अनुबंधित दूध किसानों को लाभ मिलेगा।
सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है। हालांकि उन्होंने बढ़ती गो खाद्य की कीमत पर अंकुश लगाने पर सरकार को ध्यान देने की मांग की है। इसके साथ ही बीजू स्वास्थ्य योजना की तर्ज पर पशुओं के लिए भी मुफ्त स्वास्थ्य सेवा शुरू करने की मांग की है। स्कूल में बच्चों को मिल रहे खाद्य में दूध एवं पनीर देने के लिए भी दुग्ध किसान महासंघ ने राज्य सरकार से मांग की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।