'कौन थी वो...?' वेटिकन सिटी में पटनायक संग देखी गई महिला पर हंगामा, विपक्ष को CM ने दी सफाई; कहा- वो मेरी...
ओडिशा विधानसभा का मानसून सत्र 4 अक्टूबर तक चला। इस दौरान विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। इनमें से एक रहा रहस्यमयी महिला का मुद्दा जिन्हें वेटिकन सिटी में पोप से मिलने गए सीएम के बगल में देखा गया था। इस पर सफाई देते हुए नवीन पटनायक ने कहा कि वह उनकी फिजियोथेरेपिस्ट हैं जिन्हें उनकी बहन ने ही उनके साथ भेजा था।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 05 Oct 2023 01:39 PM (IST)
संतोष कुमार पांडेय, अनुगुल। पिछले साल वेटिकन सिटी की यात्रा के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ एक 'रहस्यमयी महिला' के जाने पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने पर बीजद प्रमुख ने स्पष्ट किया कि उस महिला का नाम श्रद्धा है और वह उनकी फिजियोथेरेपिस्ट हैं।
सीएम पटनायक की फिजियोथेरेपिस्ट हैं श्रद्धा
मंगलवार को मानसून सत्र की समाप्ति से पहले स्थिति साफ करते हुए सीएम ने कहा, 'श्रद्धा एक फिजियोथेरेपिस्ट हैंं, जिन्हें मेरी बहन स्वर्गीय गीता मेहता ने मेरी फिटनेस व सेहत का ख्याल रखने के लिए भेजा था।
उन्होंने आगे कहा, श्रद्धा को न तो सरकारी क्वाॅर्टर मिला है और न ही उनकी यात्रा के बिल का भुगतान ओडिशा सरकार द्वारा किया गया है। हमें इस प्रतिष्ठित सदन में कीमती समय का उपयोग जनहित के मुद्दों पर बहस करने के लिए करना चाहिए, न कि इस तरह की चीजों पर।
सीएम संग श्रद्धा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
गौरतलब है कि पिछले साल जून में वेटिकन सिटी की उनकी यात्रा की तस्वीरें और वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद विपक्षी भाजपा ने सदन के अंदर और बाहर 'सीएम के साथ एक रहस्यमयी महिला' का मुद्दा उठाया था। इससे पहले बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष जयनारायण मिश्रा ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था, लेकिन सदन में शोर-शराबे के कारण उनका बयान दर्ज नहीं किया जा सका।
पटनायक पर लगा श्रद्धा को सुविधाएं देने का आरोप
मिश्रा ने जानना चाहा कि श्रद्धा कौन हैं और आरोप लगाया कि उन्हें सरकारी आवास आवंटित किया गया है। मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया कि 22 जून, 2022 को पोप फ्रांसिस का आशीर्वाद लेने के लिए सीएम की यात्रा के दौरान श्रद्धा सीएम पटनायक के साथ वेटिकन सिटी गई थीं। इटली यात्रा के तीसरे दिन पोप से मिलने के लिए उनके साथ आधिकारिक तौर पर उनके निजी सचिव वीके पांडियन भी थे।यह भी पढ़ें: Odisha में विश्वस्तरीय सुविधाओं वाला कैंसर अस्पताल 2025 तक बनकर होगा तैयार, CM पटनायक ने किया शिलान्यास
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।