PM Modi: ओडिशा के इस शहर में पहली बार दौड़ेगी यात्री ट्रेन, प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
Odisha News ओडिशा में सोनपुर के लोगों पहली बार पैसेंजर ट्रेन की सुविधा मिलेगी। पुरी जगन्नाथ धाम के साथ पाताली श्रीक्षेत्र ट्रेन सेवा के जरिए जुड़ेगा। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्बलुपर से रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे। यह पैसेंजर ट्रेन पुरी और सोनपुर के बीच 8 फरवरी से चलेगी। ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गई है।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में सोनपुर के लोगों पहली बार पैसेंजर ट्रेन की सुविधा मिलेगी। पुरी जगन्नाथ धाम के साथ पाताली श्रीक्षेत्र ट्रेन सेवा के जरिए जुड़ेगा। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्बलुपर से रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे। यह पैसेंजर ट्रेन पुरी और सोनपुर के बीच 8 फरवरी से चलेगी। ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गई है।
पूर्वतट रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक पुरी से चलने वाला यह पैसेंजर ट्रेन खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, नराज मार्थापुर, ढेंकानाल, तालचेर अनुगुल, बइंडा, रेढाखोल, संबलपुर, बलांगीर, बरगढ़, बिच्छूपाली, नरसिंहगढ़ और सोनपुर स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। लेकिन आने वाले दिनों में इसे हमेशा के लिए चलाने की संभावना है।
गौरतलब है कि शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं। रेमेड मैदान में एक विशाल गारंटी जनसभा को प्रधानमंत्री सम्बोधित करेंगे। सम्बलपुर आईआईएम कैंपस का लोकार्पण करने के साथ कई परियोजना का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
ये भी पढ़ें: PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल आएंगे ओडिशा, 6 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
ये भी पढ़ें: Interim Union Budget: 'ओडिशा को रेलवे के लिए 10 हजार करोड़ से ज्यादा की धनराशि आवंटित की गई', रेल मंत्री आवंटन के बारे में कही अहम बातें
ये भी पढ़ें: Interim Union Budget: 'ओडिशा को रेलवे के लिए 10 हजार करोड़ से ज्यादा की धनराशि आवंटित की गई', रेल मंत्री आवंटन के बारे में कही अहम बातें