भीषण गर्मी में लोगों पर बिजली कटौती और लो वोल्टेज की मार, ओडिशा सरकार ने बिजली कंपनियों को दिए ये निर्देश
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण हो रही बिजली कटौती ने लोगों की मुसीबत को दुगुना कर दी हैं। इसको लेकर राज्य सरकार ने बिजली कटौती पर नाराजगी जाहिर की है और इस समस्या पर तुरन्त ध्यान देने के लिए बिजली वितरण कंपनी को निर्देश दिया है। विशेष राहत आयुक्त ने अपने टीपीसीओडीएल के सीईओ एवं बिजली विभाग के सचिव को निर्देश दिए हैं।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Bhubaneswar Electricity News: ओडिशा में खासकर राजधानी भुवनेश्वर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच हो रही बिजली कटौती ने लोगों की मुसीबत को दुगुना कर दिया है।
राज्य सरकार ने बिजली कटौती पर नाराजगी जाहिर करते हुए इस तुरन्त ध्यान देने के लिए बिजली वितरण कंपनी को निर्देश दिया है। विशेष राहत आयुक्त ने अपने इंटरनेट मीडिया एक्स पर टीपीसीओडीएल के सीईओ एवं बिजली विभाग के सचिव को टैग करते हुए यह निर्देश दिया है।
बार-बार बिजली कटौती की मिल रही शिकायतें
खासकर भुवनेश्वर शहर में बार-बार बिजली कटौती की शिकायतें मिल रही हैं, जिससे गर्मी के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसलिए विशेष राहत आयुक्त ने बिजली वितरण कंपनी से कहा है कि वह समस्या के तत्काल समाधान की दिशा में कदम उठाए।जानकारी के मुताबिक बिजली वितरक कंपनी टाटा पावर की तरफ से मनमाने ढंग से अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। कई जगहों पर मेंटेनेंस के नाम पर तो पावर कट किया जा रहा है। इसे लेकर लोगों में असंतोष बढ़ रहा है। यह खबर सरकार के सामने आने के बाद विशेष राहत आयुक्त ने उक्त निर्देश दिया है।
समस्या का हो रहा तुरन्त समाधान
विशेष राहत आयुक्त ने कहा है कि टीपीसीओडीएल ने बताया है कि भुवनेश्वर शहर में 33 केवी या 11 केवी ब्रेकडाउन में कोई असुविधा नहीं है। जहां कहीं भी समस्या आ रही है, उसका तुरन्त समाधान किया जा रहा है।किसी भी असुविधा के लिए कस्टमर केयर नंबर जारी किया गया है। 24 घंटे कार्य चल रहा है।बेहतर सेवा देने के लिए हम प्रतिवद्ध हैं।ये भी पढ़ें-
Odisha Forest Fire: ओडिशा में 853 जगहों पर जल रहे जंगल, वन विभाग के हाथ लगी सिर्फ निराशा
Heatwave Alert: भीषण गर्मी से जनता बेहाल, रेड जोन बने देश के 11 राज्य... हीटवेव से बचने के लिए करें ये उपाय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Heatwave Alert: भीषण गर्मी से जनता बेहाल, रेड जोन बने देश के 11 राज्य... हीटवेव से बचने के लिए करें ये उपाय