Odisha News: क्या थर्ड डिग्री है धनेश्वर बेहेरा की मौत की वजह? हिरासत में लिए गए वन विभाग के 10 अधिकारी
वन विभाग की हिरासत में अचानक हुई धनेश्वर बेहेरा की मौत का मामला इन दिनों गरमाया हुआ है। लोगों में इसे लेकर गुस्सा है। इस बीच प्रधान मुख्य वन संरक्षक देवीदत्त बिस्वाल ने घटना परअपनी प्रतिक्रिया दे दी है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 06 Feb 2023 04:30 PM (IST)
राधे श्याम वर्मा, संबलपुर। एक दंतैल हाथी के शिकार की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए एक आरोपित शिकारी की मौत को लेकर इन दिनों तनाव का माहौल है। सोमवार को मृतक धनेश्वर बेहेरा की हिरासत में मौत की खबर के बाद उसके परिवार और गांव वालों ने पथावरोध करने समेत धनेश्वर की मौत के लिए जिम्मेदार वन विभाग के अधिकारियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार के लिए मुआवजा राशि की मांग कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कटक जिला आठगढ़ पुलिस ने वन विभाग के दो एसीएफ, एक रेंजर समेत दस को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
59 वर्षीय धनेश्वर बेहेरा की हिरासत में मौत से गरमाया मामला
गौरतलब है कि इसी वर्ष 30 जनवरी के दिनकटक जिला के बड़म्बा रेंज अंतर्गत हिपिंडा रिजर्व फॉरेस्ट से एक दंतैल हाथी का शव मिला था। शिकारी उसके दोनों दांत काटकर ले गए थे। इस मामले की जांच पड़ताल करते हुए वन विभाग ने शनिवार के दिन खूंटाकटा गांव के 59 वर्षीय धनेश्वर बेहेरा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था और इसी दौरान संदिग्ध परिस्थिति में उसकी मौत हो गई। हिरासत में धनेश्वर की मौत हो जाने का पता चलने के बाद गुस्साए परिवार और गांव वालों ने सोमवार के दिन बड़बारसिंह चौक में पथावरोध शुरू कर दिया। इसकी खबर लगते ही आठगढ़ पुलिस घटनस्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गई।
हिरासत में लिए गए वन विभाग के दस कर्मचारी
मृतक धनेश्वर बेहेरा के परिवार वालों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने वन विभाग के एसीएफ घनश्याम मुदुली और एसीएफ हरेकृष्ण मल्लिक, बड़म्बा रेंजर सुब्रत बेहेरा समेत वन विभाग के 10 कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु किया है। मृतक धनेश्वर के परिवार वालों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान निर्मम पिटाई की वजह से धनेश्वर की मौत हो गई।प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने जिला कलेक्टर संग की मामले पर चर्चा
इधर प्रधान मुख्य वन संरक्षक देवीदत्त बिस्वाल ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वन विभाग की हिरासत में एक आरोपित की मौत दुखद है। मामले की जांच के लिए एक अधिकारी को आठगढ़ भेजा गया है।उन्होंने कहा, 'मैंने कटक जिला कलेक्टर के साथ इस मामले पर चर्चा की है। आरोपी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है। यदि आरोपित की थर्ड डिग्री की वजह से मौत होने पर की बात प्रमाणित होती है तो फिर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।'
उन्होंने यह भी कहा कि वन विभाग की हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने बड़म्बा रेंजर सहित सात लोगों को हिरासत में लिया है। उन्हें पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।यह भी पढ़ें- नव दास हत्याकांड से नहीं उठ रहा पर्दा, CBI जांच की मांग को लेकर ओड़िशा हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।