वोट दे रहा है ओडिशा : बूथों के सामने लगी हैं मतदाताओं की लंबी कतारें, शाम तीन बजे तक 48 फीसदी से अधिक वोटिंग
Odisha Lok Sabha Election 2024 ओडिशा में आज पांच लोकसभा सीट एवं 35 विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह-सुबह ही बूथों के सामने मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। शाम पांच बजे तक मतदान होगा। शाम के तीन बजे तक 48.95 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Odisha Lok Sabha Election 2024 : ओडिशा में कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व निर्धारित समयानुसार सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई है। सुबह-सुबह ही लोगों की लंबी कतारें विभिन्न बूथों के सामने देखने को मिली, वहीं इन सीटों से चुनाव लड़ रहे हैवीवेट नेता भी कतार में लग कर अपनी पत्नियों के साथ मतदान किया।
कई जगह ईवीएम मशीनों में आईं खराबी
हालांकि कुछ जगहों पर सुबह के समय ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की शिकायत सामने आयी, जिससे मतदाताओं में नाराजगी भी देखने को मिली है। इन जगहों पर तत्काल ईवीएम मशीनों को ठीक कर मतदान प्रक्रिया को सुचारू किया गया।
अब तक इतना प्रतिशत हुआ मतदान
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में आज पांच लोकसभा सीट एवं 35 विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है। सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 6.99 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं 11 बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 21.07 प्रतिशत तक पहुंच गया। वहीं शाम के तीन बजे तक 48.95 प्रतिशत मतदान हुआ है।कई जगह देरी से शुरू हुआ मतदान
बरगढ़ जिले के हाटपदा स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय के 92 नंबर बूथ पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी देखी गई। परिणामस्वरूप यहां आधा घंटे तक मतदान प्रक्रिया बाधित हुई।
ईवीएम को ठीक करने के बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। उसी तरह से गंजाम जिले के खलिकोट पिटणापल्ली गांव के 60 नंबर बूथ पर मतदान देरी से शुरू हुई,इससे मतदान करने आने वाले लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।
बलांगीर जिले के टिटिलागढ़ चुनाव क्षेत्र के बालिका उच्च विद्यालय के 191 नंबर बूथ पर एवं सईंतला प्रखंड के कुआरगां 151 नंबर बूथ पर इवीएम में तकनीकी गड़बड़ी देखी गई। इससे मतदान कुछ देर के लिए बंद रहा।
मतदान बंद होने से मतदाताओं में यहां नाराजगी देखने को मिली। सोनपुर जिले के बिनिका ओरिगां 17 नंबर बूथ में भी इवीएम के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ है।ये भी पढ़ें:'मोदी-मोदी' के नारे से गूंज उठा पुरी जगन्नाथ धाम, महाप्रभु का दर्शन कर प्रधानमंत्री ने शहर में किया रोड शो
अरे वाह.. यहां खाना खाने पर मिल रही इतनी छूट, बस इस दिन करना होगा ये एक काम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।