PM Modi Odisha Visit: लोकसभा चुनाव से पहले एक्टिव मोड में पीएम मोदी, एक महीने में दूसरी बार करेंगे ओडिशा का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महज एक महीने के अंतराल में दुसरी बार ओडिशा के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम पांच मार्च को विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखने और शिलान्यास करने के साथ चंडीखोल में भाजपा की एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना ने एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महज एक महीने के अंतराल में दुसरी बार ओडिशा के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री पांच मार्च को यहां विभिन्न सरकारी परियोजनाओं की आधारशिला रखने और शिलान्यास करने के साथ चंडीखोल में भाजपा की एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।
ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना ने एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री तेलंगाना की दो दिवसीय यात्रा सम्पन्न कर ओडिशा पहुंचेंगे।
मुख्य सचिव कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 5 मार्च को अपराह्न में वायुसेना के एक विशेष विमान से भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से वह विशेष हेलीकाप्टर से जाजपुर चंडीखोल पहुंचेंगे और विभिन्न सरकारी परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद वह वहीं एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। चंडीखोल जनसभा के बाद वह दोबारा भुवनेश्वर पहुंचेंगे और यहां से कोलकाता के लिए रवाना हो जाएंगे।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू
प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। मुख्य सचिव श्री जेना ने आज वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। भुवनेश्वर एयरपोर्ट, चंडीखोल हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल तक प्रधानमंत्री को ले जाने आदि के साथ सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य जरूरी व्यवस्था पर मुख्य सचिव ने विस्तार से चर्चा की है।प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर उनके आपातकालीन अस्थायी ठहरने की व्यवस्था, मंच की सुरक्षा जांच,कारकेड की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर जनरेटर की सुविधा के साथ ही दो अतिरिक्त जनरेटर रखने की व्यवस्था की गई है।ये भी पढ़ें- DRDO ने किया कम दूरी वाली वायु रक्षा प्रणाली VSHORADS का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई
बिल गेट्स ने दे दिया सुझाव, किसानों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरनी हो तो... खेती में बेहतरी के लिए काम की है चीज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।बिल गेट्स ने दे दिया सुझाव, किसानों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरनी हो तो... खेती में बेहतरी के लिए काम की है चीज