PM Modi in Odisha : दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा आ रहे हैं पीएम मोदी, आज रात भुवनेश्वर में करेंगे रोड शो
PM Modi in Odisha प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा आ रहे हैं। आज भुवनेश्वर में वह रोड शो करेंगे और राजभवन में रात्रिवास करेंगे। प्रधानमंत्री का रोड शो रात 8.30 बजे शुरू होगा। शनिवार सुबह पीएम मोदी कंधमाल बलांगीर और बरगढ़ में तीन विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। PM Modi in Odisha : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। चुनाव प्रचार के तहत ओडिशा का यह उनका दूसरा दौरा है। मोदी शुक्रवार रात भुवनेश्वर में रोड शो करेंगे और राजभवन में रात बिताएंगे।
पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वह शनिवार सुबह कंधमाल, बलांगीर और बरगढ़ में तीन विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी के दौरे को लेकर भाजपा खेमा कमर कस ली है।
भाजपा नेता और कार्यकर्ता सभी चार संसदीय क्षेत्रों में मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। राज्य पुलिस की ओर से भी पूरी तैयारी कर ली गई है। रात करीब आठ बजे हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद मोदी सीधे जनपथ स्थित भाजपा कार्यालय आएंगे।
रात साढ़े आठ बजे से शुरू होगा पीएम मोदी का रोड शो
प्रधानमंत्री का रोड शो रात 8.30 बजे शुरू होगा। मोदी जनपथ से वाणी विहार चौक तक 2.5 किलोमीटर के मार्ग पर रोड शो करेंगे। मोदी के सड़क पर करीब छह स्थानों पर अपने वाहन से उतरकर सड़क किनारे लोगों से बातचीत करने की भी योजना हैं।
हालांकि, छह स्थानों पर वाहन से उतरने का कार्यक्रम है, मोदी अन्य स्थानों पर भी उतर सकते हैं। सभी को तैयार रहने के लिए कहा गया है क्योंकि प्रधानमंत्री गाड़ी के बजाय पैदल भी लंबा सफर तय करेंगे।
मीडियाकर्मियों के लिए एक विशेष मंच स्थापित किया गया है क्योंकि सड़क को पूरी तरह से सील करने की योजना है। वे कहीं भी हों, समाचार एकत्र कर सकते हैं। इसके साथ ही जनपथ को पूरी तरह से सजाया गया है ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।