PM Modi Odisha Visit: आज फिर से ओडिशा आ रहे PM मोदी, पुरी में करेंगे रोड शो; कटक में करेंगे जनसभा
रविवार को पीएम मोदी एक बार फिर से ओडिशा आ रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुरी में रोड शो करेंगे। उनके रोड शो की शुरूआत सुबह 8 बजे से होगी। पीएम मोदी महाप्रभु का दर्शन करने बाद बड़दांड में भाजपा की तरफ से आयोजित होने वाले रोड शो में शामिल होंगे। पुरी में रोड शो करने के बाद अनुगुल एवं कटक में जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को पुरी में रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री के रोड की शुरूआत सुबह 8 बजे से होगी।
महाप्रभु का दर्शन करने बाद प्रधानमंत्री बड़दांड में भाजपा की तरफ से आयोजित होने वाले रोड शो में शामिल होंगे। पुरी में रोड शो करने के बाद अनुगुल एवं कटक में जनसभा को संबोधित करेंगे।
अनुगुल और कटक में जनसभा को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री सुबह 09:30 बजे अनुगुल में एवं सुबह 11:30 जे कटक में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।वहीं प्रधानमंत्री के दौरे से पहले कटक में भारतीय वायु सेना की तरफ से मॉकड्रिल की गई है। कटक बालीयात्रा निचले मैदान में प्रधानमंत्री का विशेष हेलीकॉप्टर लैंड करेगा।
प्रधानमंत्री आज पहुंचेंगे ओडिशा
हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक की सुरक्षा व्यवस्था की एसपीजी ने जांच की है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार यानी आज शाम 7 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का काफिला भाजपा राज्य कार्यालय पहुंचेगा। इसके बाद एयरपोर्ट से वह राजभवन जाएंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।अमित शाह 21 मई को करेंगे जनसभा
यहां प्रधानमंत्री ने भाजपा नेताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। वहीं 21 मई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भी कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। वह सम्बलपुर, केन्दुझर, परजंग एवं नयागड़ में जनसभा करने वाले हैं।ये भी पढ़ें-Odisha में कल इन सीटों पर होगा मतदान, 20 फीसदी बूथ संवेदनशील; केंद्रीय सुरक्षा बलों की 102 कंपनियां तैनात
Odisha Election News: ओडिशा में तीसरे चरण के 126 उम्मीदवार करोड़पति, इतने प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले हैं दर्ज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।