PM Modi Odisha Visit: 10 मई को फिर से ओडिशा आ रहे पीएम मोदी, यहां करेंगे रोड शो और देंगे भाषण; सियासी हलचल होगी तेज
आगामी 10 मई को एक बार फिर दो दिनों के बाद प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले ओडिशा में एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयोजित जनसभा में भाषण दिया था। उनके इस भाषण भाषण यहां की राजनीति में हलचल मच गई थी। प्रधानमंत्री 10 मई को भुवनेश्वर पहुंचकर विशाल रोड शो करेंगे और 11 मई को बलांगीर में जनसभा को करेंगे संबोधित करेंगे।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक दिन पहले यहां जनसभा में दिए गए भाषण से यहां की राजनीति में हलचल मच गई है। अब एक बार फिर दो दिन बाद प्रधानमंत्री ओडिशा के दौरे पर आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री 10 मई को भुवनेश्वर पहुंचेगे और इसी दिन राजधानी में विशाल रोड शो करेंगे। 10 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम 6 बजे भुवनेश्वर में रोड शो करेंगे। रोड शो मास्टर कैंटीन से वाणी विहार तक होगा।
सुरक्षा व्यवस्था की गई सख्त
भुवनेश्वर से भाजपा की सांसद उम्मीदवार अपराजिता षडंगी ने एक ऑडियो संदेश के माध्यम से जनता से रोड शो में शामिल होने की अपील की है।प्रधानमंत्री के रोड शो कार्यक्रम को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा व्यवस्थ सख्त की जा रही है। प्रधानमंत्री के रोड शो में काफी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे।
बलांगीर में आयोजित जनसभा में लेंगे भाग
जानकारी के मुताबिक 10 मई को प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा जा रहे हैं। वह 10 को भुवनेश्वर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 11 मई को प्रधानमंत्री बलांगीर में आयोजित होने वाली जनसभा में भाग लेंगे।प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर राजभवन में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है।भुवनेश्वर एयरपोर्ट अधिकारी, एसपीजी के साथ कमिश्नरेट पुलिस की बैठक हुई है। प्रधानमंत्री के रोड शो के समय सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने को कहा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।