Move to Jagran APP

PM Modi Odisha Visit: 10 मई को फिर से ओडिशा आ रहे पीएम मोदी, यहां करेंगे रोड शो और देंगे भाषण; सियासी हलचल होगी तेज

आगामी 10 मई को एक बार फिर दो दिनों के बाद प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले ओडिशा में एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयोजित जनसभा में भाषण दिया था। उनके इस भाषण भाषण यहां की राजनीति में हलचल मच गई थी। प्रधानमंत्री 10 मई को भुवनेश्वर पहुंचकर विशाल रोड शो करेंगे और 11 मई को बलांगीर में जनसभा को करेंगे संबोधित करेंगे।

By Sheshnath Rai Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Tue, 07 May 2024 04:31 PM (IST)
Hero Image
10 मई को दोबारा ओडिशा आ रहे पीएम मोदी (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक दिन पहले यहां जनसभा में दिए गए भाषण से यहां की राजनीति में हलचल मच गई है। अब एक बार फिर दो दिन बाद प्रधानमंत्री ओडिशा के दौरे पर आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री 10 मई को भुवनेश्वर पहुंचेगे और इसी दिन राजधानी में विशाल रोड शो करेंगे। 10 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम 6 बजे भुवनेश्वर में रोड शो करेंगे। रोड शो मास्टर कैंटीन से वाणी विहार तक होगा।

सुरक्षा व्यवस्था की गई सख्त

भुवनेश्वर से भाजपा की सांसद उम्मीदवार अपराजिता षडंगी ने एक ऑडियो संदेश के माध्यम से जनता से रोड शो में शामिल होने की अपील की है।

प्रधानमंत्री के रोड शो कार्यक्रम को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा व्यवस्थ सख्त की जा रही है। प्रधानमंत्री के रोड शो में काफी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे।

बलांगीर में आयोजित जनसभा में लेंगे भाग

जानकारी के मुताबिक 10 मई को प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा जा रहे हैं। वह 10 को भुवनेश्वर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 11 मई को प्रधानमंत्री बलांगीर में आयोजित होने वाली जनसभा में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर राजभवन में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है।भुवनेश्वर एयरपोर्ट अधिकारी, एसपीजी के साथ कमिश्नरेट पुलिस की बैठक हुई है। प्रधानमंत्री के रोड शो के समय सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने को कहा गया है।

2019 में पीएम ने किया था रोड शो

2019 में भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक रोड शो किया था। इसके प्रभाव से चुनावी माहौल बदल गया था। वोट प्रतिशत भी बढ़ा था। ऐसे में इस बार मोदी के रोड शो के लिए भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बन गया है।

बीजद पर बोला था हमला

यहां उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने बरहमपुर एवं नवरंगपुर में आयोजित जनसभा में सीधे तौर पर बीजद सरकार पर हमला बोला था। प्रधानमंत्री ने कहा कि 3 जून बीजद के लिए एक्सपायरी डेट है। 10 जून भाजपा सरकार के लिए राज्य में शपथ ग्रहण होगा।

शपथ ग्रहण में भाग लेने के लिए उन्होंने ओडिशा वासियों को निमंत्रण भी दिया है। मोदी के इस भाषण के बाद से ही राज्य की राजनीति सरगर्म हो गई है। अब 10 मई के रोड शो में प्रधानमंत्री क्या कहते हैं, उस पर सभी की निगाहें हैं।

ये भी पढ़ें-

ओडिशा की इस लोकसभा और इन विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल, कुल इतने प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

Odisha Politics: 'विपक्ष घड़ियाली आंसू बहा रहा...', CM पटनायक ने केंद्र सरकार पर बोला जमकर हमला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।