PM Modi का तूफानी प्रचार, आज ओडिशा के तीन स्थानों पर करेंगे जनसभा; कड़ी धूप के बावजूद सभा स्थलों में जुटी भीड़
PM Modi in Odisha प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले पार्टी का प्रचार-प्रसार करने एक बार फिर से ओडिशा आ रहे हैं। आज मयूरभंज बालेश्वर और केंद्रपाड़ा में वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस प्रचंड गर्मी में भी पीएम मोदी को सुनने के लिए सभा स्थलों पर भीड़ का जुटना शुरू हो गया है।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। PM Modi in Odisha : आज ओडिशा के तीन स्थानों पर प्रधानमंत्री करेंगे मैराथन चुनाव प्रचार करेंगे। सबसे पहले मयूरभंज जिले में दोपहर 12:30 बजे उनका कार्यक्रम है। इसके बाद प्रधानमंत्री का चुनावी सभा दोपहर 2:00 बजे बालेश्वर में होगा और दोपहर 3:00 बजे वह केंद्रपाड़ा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।
गर्मी को ताक पर रख पीएम को सुनने पहुंच रहे लोग
तीनों स्थानों पर प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लोगों का भारी भीड़ का जुटना शुरू हो गया है। भीषण गर्मी के बावजूद भी हाथों में प्लास्टिक का या फिर कागज का पंखा लिए लोग प्रधानमंत्री को सुनने के लिए सभा स्थल पर पहुंचना शुरू कर दिया है।
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए किसी भी सभा स्थल पर कोई भी मीडिया से संबंधित व्यक्ति ड्रोन नहीं उड़ा सकेगा तथा ड्रोन के जरिए कोई भी तस्वीर नहीं की खींच सकेगा। इस पर संपूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
सभा स्थल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
तीनों सभा स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षाकर्मी के साथ-साथ एसपीजी के जवान तैनात है ।तीनों सभा स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामत किए गए हैं। काफी तगड़े जांच पड़ताल के बाद ही लोगों को सभा स्थल के अंदर जाने की अनुमति प्रदान की जा रही है।
ये भी पढ़ें :
नवीन पटनायक के कांप रहे थे हाथ... VIDEO देख असम के CM हिमंत का छलका दर्द; पांडियन पर आया गुस्सा!ओडिशा में BJP बनाएगी डबल इंजन की सरकार... जाजपुर में गरजे अमित शाह, BJD सरकार पर बोला हमला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।