PM Modi : 'घर जाकर टीवी पर देखना... नोटों का पहाड़', पीएम मोदी ने झारखंड में ED की कार्रवाई पर रैली में कसा तंज
PM Narendra Modi On ED Raid In Jharkhand प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में ईडी की छापामारी में करोड़ों रुपये बरामद होने को लेकर तंज कसा है। उन्होंने ओडिशा में आयोजित रैली में कहा कि घर जाकर टीवी पर देखना पड़ोस के झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जनता की तरफ कुछ सवाल भी उछाले।
डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। ओडिशा के नबरंगपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने देखा होगा, अभी घर जाओगे तो टीवी पर देखना। आज यहां पड़ोस में झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं... नोटों के पहाड़। लोगों का चोरी किया माल पकड़ा रहा है मोदी वहां।
उन्होंने कहा कि अब मुझे बताइए कि मैं चोरी बंद कर दूं, इनकी कमाई बंद कर दूं, इनकी लूट बंद कर दूं तो ये मोदी को गाली देंगे कि नहीं देंगे?
उन्होंने कहा कि गाली खाकर भी मुझे ये काम करना चाहिए कि नहीं करना चाहिए? आप मुझे बताइए कि क्या आपकी पाई-पाई बचानी चाहिए या नहीं?
आपके हक का पैस बचाना चाहिए कि नहीं बचाना चाहिए? इसलिए मोदी ने जनधन खातों, आधार और मोबाइल की ऐसी त्रिशक्ति बनाई कि गरीबों का पैसा लूटना बंद हो गया।अब घर बनाने का पैसा सीधा आपके खाते में, गैस का पैसा सीधा आपके खाते में, मनरेगा, किसान सम्मान निधि का पैस सीधा आपके खाते में जाता है। यानी सबको लाभ, सीधा लाभ, कोई भेदभाव नहीं और ये मोदी की गारंटी है।
एक बार मौका देखकर देखिए : मोदी
ओडिशा के नबरंगपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि BJD 25 साल में आपकी मुश्किलें कम नहीं कर पाई है... एक बार भाजपा को मौका देकर देखिए, पांच साल में हम ओडिशा को नंबर वन बना देंगे। भाजपा आपकी हर समस्या का समाधान करेगी। भाजपा के लिए आपका कल्याण ही सर्वोपरि है।उन्होंने एक और पड़ोसी राज्य का उदाहरण दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आपके पड़ोस में ही छत्तीसगढ़ है, वहां 15 साल भाजपा की सरकार रही, हाल ही में प्रदेश की जनता ने फिर से भाजपा को भारी बहुमत से चुन लिया। आज छत्तीसगढ़ की सरकार को एक आदिवासी बेटा चला रहा है। भाजपा, छत्तीसगढ़ को संवार रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।