Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अब 24 घंटे बांग्लादेशी घुसपैठियों पर रखी जाएगी नजर, निगरानी के लिए ओडिशा का पहला पुलिस कंट्रोल रूम शुरू

पड़ोसी बांग्लादेश में तख्तापलट होने के कारण हो रही हिंसा के बाद बांग्लादेशी कई हिस्सों से भारत में घुसपैठ कर रहे हैं। इस क्रम में ओडिशा भी पिछे नहीं है। घुसपैठ को लेकर कई तरह के आरोप हिंदू संगठनों की तरफ से लगाए जा रहे हैं। इस संबध में ओडिशा का पहला पुलिस कंट्रोल रूम शुरू हुआ है। इससे 24 घंटे बांग्लादेशी घुपैठियों पर नजर रखी जा रही है।

By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Tue, 20 Aug 2024 08:02 PM (IST)
Hero Image
ओडिशा में अब 24 घंट बांग्लदेशी घुसपैठियों पर रखी जाएगी नजर (सांकेतिक तस्वीर)

संवाद सहयोगी, संबलपुर। पड़ोसी बांग्लादेश में हिंसा के बाद बांग्लादेशियों की घुसपैठ भारत के विभिन्न प्रदेशों में होने लगी है। ओडिशा भी इस घुसपैठ से अछूता नहीं है, लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस इसे ना तो स्वीकार करता है और ना ही इंकार कर सकता है।

वहीं, हिंदू संगठनों की ओर से बारंबार आरोप लगाया जाता रहा है कि ओडिशा में बांग्लादेशियों की घुसपैठ हो रही है। इसी का नतीजा है कि इन दिनों ओडिशा के विभिन्न जिलों में बांग्लादेशी के संदेह में पश्चिम बंगाल के मजदूर मुश्किल में हैं।

संबलपुर जिला के रेढ़ाखोल इलाके से दर्जनों मजदूर वापस अपने गांव लौट चुके हैं। ऐसे समय में संबलपुर जिला पुलिस की ओर से संबलपुर जिला में बांग्लादेशियों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम शुरू किया गया है।

24 घंटे रखी जाएगी निगरानी

इस बारे में जानकारी देते हुए संबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरेश पांडे ने बताया है कि जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश भामो के निर्देश पर 16 अगस्त से जिला पुलिस मुख्यालय में 24 × 7 कंट्रोल रूम शुरू किया गया है।

इस कंट्रोल रूम का जिम्मा तीन इंस्पेक्टर को सौंपा गया है, जो आठ आठ घंटे की पारी से ड्यूटी करेंगे। इस कंट्रोल रूम में संदिग्ध बांग्लादेशियों के बारे में सूचना मिलते ही संबद्ध इलाके के एसडीपीओ और थानेदार को अवगत कराया जाएगा।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ और उसके कागजातों की जांच कर यह पता लगाएगी कि वह बांग्लादेशी है या नहीं। बांगलादेशी होने की पुष्टि के बाद उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं-

Odisha News: पुलिस ने राजस्थान से 2 नाबालिगों को कराए मुक्त, 1 महिला समेत 6 मानव तस्कर गिरफ्तार

केन्द्रीय मंत्री की पत्नी की डेंगू से हुई मौत, होश में आई ओडिशा सरकार और भुवनेश्वर नगर निगम; ले लिया एक्शन

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर