घरेलूू हिंसा मामले में ह्यूमेन और श्रिया को पुलिस ने दी 2 दिन की मोहलत, विवाद नहीं सुलझा तो होगी कारर्वाइ
घरेलू हिंसा मामले में गायक ह्यूमेन सागर और उनकी पत्नी दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है लेकिन अभी तक एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस ने इन्हें आपस में विवाद सुलझाने के लिए दो दिन की मोहलत दी है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 20 Jan 2023 04:17 PM (IST)
जासं, कटक। घरेलू हिंसा मामले में गायक ह्यूमेन सागर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपनी पत्नी पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला था। हालांकि पुलिस ने पार्श्व गायक ह्यूमेन सागर को विवाद के आपसी समाधान करने के लिए दो दिन की मोहलत दी है। पुलिस ने साफ कह दिया है कि दो दिन में विवाद का आपसी समाधान नहीं किया, तो अब कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
ह्यूमेन पर लगा पत्नी को मारने का आरोप
गायक की पत्नी श्रिया मिश्रा के वकील अनिल राय ने आरोप लगाया है कि ह्यूमेन सागर ईसाई हैं और पत्नी हिंदू हैं इसलिए वह उसे ईसाई धर्म में बदलना चाहता था। वकील ने कहा कि गायक अपनी पत्नी को पिछले पांच वर्ष से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे । कई बार उन्होंने श्रिया को मारने की भी कोशिश की है। ऐसे में श्रिया पिछले पांच महीने से पिता के घर में रह रही हैं।
ह्यूमेन की मां ने बेटे को लेकर दी सफाई
दूसरी ओर ह्यूमेन की मां सेफाली ने आरोप लगाया है कि श्रिया के मां-बाप, भाई और ड्राइवर ने मिलकर कई बार खुद शराब पीने के साथ-साथ ह्यूमेन को भी शराब पिलाया है और इसका उनके पास सबूत है। उन्होंने दावे के साथ कहा है कि उनके बेटे ने कभी भी श्रेया के साथ मारपीट नहीं की है।ह्यूमेन पर दहेज लेने का भी आरोप
शादी के बाद श्रेया के परिवार ने ह्यूमेन सागर को कुल 15 लाख रुपये नकद दिए थे। पहले उन्होंने 10 लाख रुपये नकद दिए थे और बाद में बाकी के पांच लाख रुपये दिए। गायक को उनकी मांग के अनुसार एक कार भी दी गई। हालांकि, शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई थी। अब, दंपत्ति पिछले पांच महीनों से अलग रह रहे हैं।
श्रिया के पिता ने ह्यूमेन पर लगाए ये आरोप
श्रिया के पिता श्रीकांत मिश्रा ने आरोप लगाया कि ह्यूमेन सागर और उसकी पत्नी के बीच पिछले पांच साल से विवाद चल रहा था। धर्म परिवर्तन के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि श्रेया इसके बारे में अधिक अच्छे से बता सकती है। उन्होंने कहा कि हमें खबर थी कि ह्यूमेन सागर एक ईसाई था। लेकिन, हमने उनकी शादी कर दी क्योंकि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। शादी के बाद उसने नशे की हालत में मेरी बेटी को गाली देनी शुरू कर दी। हमने आपस में बातचीत कर दोनोंं के रिश्ते को ठीक करने की कोशिश की, लेकिन हम नाकाम रहे।अभी तक नहीं हुआ है एक भी मामला दर्ज
एसीपी अमिताभ महापात्र ने कहा है कि अभी तक इन आरोपों को लेकर मामला दर्ज नहीं हुआ है। दोनों को केवल काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था और उनकी काउंसलिंग की गई है। इन्हें विवाद के आपसी समाधान के लिए दो दिन का समय दिया गया है। यदि समाधान नहीं हुआ तो फिर पुलिस कानून के हिसाब से काम करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।