Move to Jagran APP

Odisha Politics: चुनाव के बीच BJD को झटका! कद्दावर नेता ने दिया इस्तीफा; पूर्व पार्षद भी कांग्रेस में शामिल

ओडिशा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया। हालांकि नेताओं का दल बदलने और पार्टी छोड़ने का खेल जारी है। नवीन पटनायक की पार्टी के अब एक और नेता ने इस्तीफा दे दिया है। वह 40 साल से पार्टी के लिए कार्य कर रहे थे। उन्होंने अपना इस्तीफा नवीन पटनायक को भेज दिया है और नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।

By Sheshnath Rai Edited By: Shashank Shekhar Updated: Wed, 15 May 2024 03:59 PM (IST)
Hero Image
Odisha Politics: चुनाव के बीच BJD को झटका, कद्दावर नेता ने दिया इस्तीफा (फाइल फोटो)
संवाद सहयोगी, कटक। जनता दल और बीजू जनता दल में रहकर लंबे समय तक कार्य करने वाले वरिष्ठ संगठक और श्रमिक नेता के तौर पर परिचय बनाने वाले प्रकाश दास मंगलवार को बीजू जनता दल से इस्तीफा दे दिया। छात्र एवं युवा बीजू जनता दल के नेता के तौर पर रहते हुए सामाजिक कार्य करते आ रहे थे।

वह पिछले 40 सालों से पार्टी में रहकर कर रहे थे एवं वह बीजू जनता दल के राज्य महासचिव के तौर पर कार्य संपादन रहे थे, लेकिन बाद में उन्हें पार्टी में नजर अंदाज किया गया। इसे लेकर वह काफी नाराज थे। इसके बाद उन्होंने बीजद छोड़ने का फैसला किया और अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक को भेज दिया।

इससे पहले वह पार्षद के तौर पर चुनाव लड़े थे और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी चौद्वार कटक से चुनाव लड़े थे। इस्तीफा एवं राजनीतिक जिंदगी के बारे में उन्होंने गण माध्यम को बताया।

बीजद के पूर्व पार्षद कंचन दास कांग्रेस में शामिल

ठीक उसी प्रकार बीजद के पूर्व पार्षद कंचन दास 26 नंबर वार्ड के पूर्व बीजद अध्यक्ष चंदन दास अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए हैं। वह कांग्रेस के नीति, आदर्श तथा विधायक महम्मद मुकीम की प्रभावशाली नेतृत्व से प्रेरित होकर कांग्रेस में शामिल होने की जानकारी दी है।

एक मिश्रण पर्व के दौरान बारबाटी कटक के कांग्रेस उम्मीदवार सोफिया फिरदौस, विधायक मोहम्मद मुकीम ने उनका स्वागत किया है।

ये भी पढ़ें-

'पिछले 10 साल में हमने जो देखा... ', जयराम रमेश ने अलग मुद्दे पर BJP को घेरा; PM Modi का भी लिया नाम

ओडिशा में इन दो लोकसभा सीट पर है कांग्रेस की नजर, 15 मई को राहुल तो 16 को खरगे भरेंगे हुंकार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।