24 दिसंबर को प्रधानमंत्री का संबलपुर दौरा खटाई में, पार्टी कार्यकर्ताओं में छाई निराशा; अब जनवरी में आने की है उम्मीद
प्रधानमंत्री मोदी 24 दिसंबर को संबलपुर दौरे पर आने वाले थे लेकिन अब ऐसा बताया जा रहा है कि शायद वह तय तारीख पर नहीं आए। पीएम के इस दौरे को लेकर दलीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से उनके जोरदार स्वागत की तैयारी की गई थी। अब बताया जा रहा है कि उनका दौरा जनवरी महीने में हो सकता है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 18 Dec 2023 01:02 PM (IST)
संवाद सूत्र, संबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबलपुर दौरा खटाई में पड़ जाने से यहां के दलीय नेताओं और कार्यकर्ताओं में मायूसी सी छा गई है। मोदी के इस दौरे को लेकर दलीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से उनके जोरदार स्वागत की तैयारी की गई थी। खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी इस दिसंबर के बजाय संभवत: जनवरी में संबलपुर समेत पड़ोसी जिलों का दौरा कर सकते हैं।
दिसंबर के आखिरी सप्ताह में आने की थी उम्मीद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाल ही में भुवनेश्वर में आयोजित भाजपा के प्रेसवार्ता में बताया गया था कि प्रधानमंत्री मोदी दिसंबर के आखिरी सप्ताह में संबलपुर का दौरा करेंगे। उनके इस दौरे की खबर के बाद संबलपुर भाजपा के दलीय नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा था।
संभवत: अब जनवरी में हो सकता है दौरा
ऐसा बताया जा रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी 24 दिसंबर के दिन संबलपुर दौरे पर आएंगे और स्थानीय बसंतपुर स्थित आईआईएम संबलपुर के स्थाई कैंपस का उद्घाटन करने समेत एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।अब, ताजा खबर यह है कि प्रधानमंत्री मोदी 24 दिसंबर के दिन संबलपुर दौरे पर नहीं आ रहे हैं। उनके संबलपुर दौरे को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है और संभवत: उनका दौरा जनवरी महीने में हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Odisha Politics: प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे ओडिशा भाजपा के विधायक, 2024 की रणनीति पर होगी चर्चा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।