Move to Jagran APP

करोड़पति निकला आयुर्वेदिक कॉलेज का प्रिंसिपल, पुरी जिला में 3 भवन, 16 प्लॉट, बैंक में 50 लाख जमा

पश्चिम ओडिशा के बलांगीर जिले के सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज व हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉ.सुदर्शन बेहेरा के पास आय से अधिक की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है। अब तक की जांच पड़ताल से यह संपत्ति चार करोड़ से अधिक की बताई गई है। विजिलेंस की ओर से गुरुवार को हुई जांच पड़ताल में इसका खुलासा हुआ है। यह वाकई में चौंंकानेवाला है।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 09 Nov 2023 02:54 PM (IST)
Hero Image
सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज व हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉ.सुदर्शन बेहेरा की तस्‍वीर।
संवाद सूत्र, संबलपुर। पश्चिम ओडिशा के बलांगीर स्थित सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज व हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉ.सुदर्शन बेहेरा के पास आय से अधिक की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है। अबतक की जांच पड़ताल से यह संपत्ति चार करोड़ से अधिक की बताई गई है। 

विजिलेंस की जांच में हुआ खुलासा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. सुदर्शन बेहेरा के पास करोड़ों की चल अचल संपत्ति होने की शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस की ओर से गुरुवार के दिन जांच पड़ताल शुरु की गई।

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं प्रिंसिपल8

भुवनेश्वर स्पेशल विजिलेंस जज की ओर से जारी सर्च वारंट के बल पर विजिलेंस के आठ डीएसपी, छह इंस्पेक्टर और स्टॉफ की अलग अलग टीम संबलपुर स्थित सीआरपीएफ कैंपस में स्थित उनकी पत्नी के क्वाॅर्टर समेत बलांगीर स्थित प्रिंसिपल कार्यालय स्थित प्रकोष्ठ और पुरी जिला के चार ठिकानों में तलाशी शुरु की और खबर लिखे जाने तक चार करोड़ रुपए से अधिक की चल अचल संपत्ति का खुलासा किया है।

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

चल अचल संपत्ति का ब्योरा

  • पुरी जिला के साक्षीगोपाल में एक जी प्लस थ्री आलीशान भवन।
  • पुरी जिला के श्रीरामचंद्रपुर में दो मंजिला आलीशान भवन।
  • पुरी जिला के सोरीसियापाड़ा में एक मंजिला मकान।
  • पुरी जिला के सत्यवादी, गोप और पिपिली में 16 प्लॉट।
  • बैंक में 50 लाख रुपए की जमा राशि।
  • 32 लाख रुपए कीमत की तीन कीमती कार।
यह भी पढ़ें: पूंछ खींच-खींचकर हाथी को कर दिया परेशान, जंगल में गजराज को तंग करने वाला शख्‍स गिरफ्तार, वीडियो देख आपको भी आएगा गुस्‍सा

यह भी पढ़ें: Odisha Train Accident: ओडिशा में फिर पटरी से उतरी ट्रेन, बाल-बाल बचे सैंकड़ों यात्री

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।