हाकी विश्वकप : उद्घाटन समारोह के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू, रणबीर कपूर और दिशा पाटनी बिखेरेंगे जलवा
पुरी में हाकी विश्वकप के उद्घाटन समारोह की तैयारी जोरशोर से चल रही हैं। वहीं कटक के बारबाटी स्टेडियम में होने जा रहे इस समारोह की टिकटों की ऑनलाइन बिक्री बुधवार से शुरू हो गई है। दोपहर 12 बजे से टिकट ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म से भुगतान कर खरीदी जा सकेंगी।
By Sheshnath RaiEdited By: Yogesh SahuUpdated: Wed, 28 Dec 2022 05:20 PM (IST)
भुवनेश्वर, जासं। पुरुष हॉकी विश्वकप 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जाएगा। इसके लिए उद्घाटन समारोह विश्वकप शुरू होने से दो दिन पहले 11 जनवरी को कटक के बारबाटी स्टेडियम में बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। बारबाटी स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह के टिकट बुधवार से ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं। दर्शक बुधवार दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भुगतान करके टिकट खरीद सकते हैं।
हॉकी विश्वकप उद्घाटन कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए ओडिशा सरकार की तरफ से भव्य इंतजाम किए गए हैं। इस शो में बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर सिंह और एक्ट्रेस दिशा पाटनी परफॉर्म करेंगे। ऐसी उम्मीद है कि हॉकी के बुखार के साथ उनकी मौजूदगी हॉकी प्रेमियों के जोश को दोगुना कर देगी।संगीत निर्देशक प्रीतम, लीशा मिश्रा, ओडिशी नृत्य गुरु अरुणा महांती, नीति मोहन, गायक बेनी दयाल और ब्लैकसन डांस ग्रुप भी विश्वकप के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। उनकी मौजूदगी में बारबाटी में होने वाला कार्यक्रम बेहद आकर्षक होगा, जिसकी तैयारी में जोरदार ढंग से की जा रही है और इस उत्सव का आनंद लेने वालों के लिए आन लाइन टिकट की बिक्री भी शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि विश्वकप के मैच 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जाएंगे। भारत अपना पहला मैच 13 जनवरी को राउरकेला के बिरसामुंडा स्टेडियम में स्पेन के खिलाफ खेलेगा। 15 जनवरी को भारत का दुसरा मैच इंगलैंड के खिलाफ है। भारत का तीसरा मैच 19 जनवरी को भुवनेश्वर कलिंग स्टेडियम में वेल्स के खिलाफ है। इससे पहले हाकी विश्वकप को यादगार बनाने के लिए सरकार की तरफ से व्यापक तैयारी की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।