Jagannath Temple Treasure: 46 साल बाद खुला रत्न भंडार, 1 बजकर 28 मिनट था शुभ मुहूर्त; अलर्ट पर पूरी टीम
Jagannath Temple Treasure पुरी जगन्नाथ मंदिर का रत्नभंडार रविवार (14 जुलाई) को निर्धारित समय पर खुला। खजाने का द्वार खोलने के लिए कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस विश्वनाथ रथ के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम श्री मंदिर में मौजूद थी। सुरक्षा को लेकर 6 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है। मेडिकल टीम को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Jagannath Temple Treasure निर्धारित समय 1 बजकर 28 मिनट पर खुला पुरी जगन्नाथ मंदिर का बाहर रत्न भंडार खुला। रत्न भंडार खोलने का शुभ मुहुर्त 1 बजकर 28 मिनट था। इसी समय बाहर रत्न भंडार खोला गया।
रत्न भंडार कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस विश्वनाथ रथ के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम श्री मंदिर के अंदर प्रवेश की। रत्न को रखने के लिए 6 संदूक बनाया गया है, जिसे जगन्नाथ मंदिर के अंदर लिया गया है। एक संदूक की लंबाई 4 फीट है चौड़ाई 2 फीट जबकि ऊंचाई 2 फिट है। कुल 15 संदूक का ऑर्डर दिया गया था।
इसमें से 6 संदूक पुरी पहुंची है। ये सभी संदूक भुवनेश्वर नयापल्ली में तैयार किया गया है। 9 संदूक का निर्माण कार्य जारी है। सभी संदूक को रत्न सुरक्षा के लिए सागौन की लकड़ी से तैयार किया गया है। 1:28 बजे रत्न भंडार खोलने का शुभ मुहूर्त है।
#WATCH पुरी, ओडिशा: रत्न भंडार खोलने से पहले जगन्नाथ मंदिर में विशेष बक्से लाए गए।
आज मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के बाद जगन्नाथ मंदिर के 'रत्न भंडार' को खोला जाएगा। pic.twitter.com/YjyFKf47JD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2024
वहीं, इससे पहले भगवान लोकनाथ से जगन्नाथ मंदिर के लिए आज्ञा माला लाया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से 6 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है। बिजली जाने के संदर्भ में जनरेटर की व्यवस्था की गई है।
मंदिर के चारो तरफ पुलिस बल तैनात
जगन्नाथ मंदिर के चारों तरफ पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही केवल सिंह द्वार को छोड़कर अन्य सभी तीन द्वार बंद कर दिए गए हैं। ट्रेजरी में रहने वाली चाबी को कमेटी के अधिकृत अधिकारी को दे दिया गया है। मंदिर के अंदर स्नेक हेल्पलाइन टीम, ओडीआरएएफ टीम को भी तैनात किया गया है। मंदिर के बाहर एंबुलेंस टीम को अलर्ट पर रखा गया है। ये भी पढ़ें- Puri Jagannath Mandir: रत्नभंडार खोलने की ये है टाइमिंग, ठाकुर का घर बना स्ट्रांगरूम; सारी तैयारियां पूरीJagannath Temple: 46 वर्षों बाद आज खुलेगा श्री जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, यहां है सांपों का डेरा; तैनात रहेगी मेडिकल टीम