Puri Jagannath Temple: 4 जुलाई को ओडिशा आएंगे जस्टिस अरिजीत पसायत, 5 जुलाई को होगी रत्न भंडार निरीक्षण समिति की बैठक
Odisha Latest Hindi News रत्नाभंडार जांच समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरिजीत पसायत के चार जुलाई को ओडिशा का दौरा करने का कार्यक्रम है और जांच समिति की बैठक पांच जुलाई को होनी है।रत्नभंडार जांच समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरिजीत पसायत चार जुलाई को ओडिशा के दौरे पर आ रहे हैं। 5 जुलाई को रत्न भंडार निरीक्षण समिति की बैठक होगी।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भगवान जगन्नाथ के रत्नभंडार को खोलने को लेकर कवायद तेज हो गई है। रत्न भंडार निरीक्षण कार्य 8 जुलाई से शुरू होने की संभावना है।
रत्नाभंडार जांच समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरिजीत पसायत के चार जुलाई को ओडिशा का दौरा करने का कार्यक्रम है और जांच समिति की बैठक पांच जुलाई को होनी है।रत्नभंडार जांच समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरिजीत पसायत चार जुलाई को ओडिशा के दौरे पर आ रहे हैं। 5 जुलाई को रत्न भंडार निरीक्षण समिति की बैठक होगी।
8 जुलाई से 27 जुलाई के बीच होंगे ये काम
अगर कमेटी मान जाती है तो 8 जुलाई से रत्न भंडार खोलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 8 जुलाई से 27 जुलाई तक लगभग 19 दिनों तक आभूषणों का निरीक्षण, मरम्मत और गणना करने का लक्ष्य रखा गया है।रत्नभंडार अलंकार की गिनती की निगरानी के लिए पहले ही बीजद सरकार ने जस्टिस पसायत की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था। गिनती के समय इस कमेटी के सदस्य उपस्थित रहेंगे।
जस्टिस पसायत के अलावा इस कमेटी में अन्य सदस्यों में डा.रमाकांत पंडा, डा. विधुभूषण सामल, एके.सावत, पुरी जिलाधीश, श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य, पुरी गजपति के प्रतिनिधि एवं एएसआई प्रतिनिधि के साथ सेवक दुर्गाप्रसाद दासमहापात्र, माधव चन्द्र महापात्र, जगन्नाथ कर, गणेश मेकाप प्रमुख शामिल हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।