Jagatsinghpur Lok Sabha Chunav Result: जगतसिंहपुर लोकसभा सीट पर BJP के प्रत्याशी को मिली जीत, इतना रहा वोटों का अंतर
Jagatsinghpur Lok Sabha Election Result 2024 सातवें चरण यानी 01 जून को ओडिशा की लोकसभा सीट जगतसिंहपुर पर चुनाव हुआ था और इस सीट के नतीजे कल यानी 4 जून को जारी हो चुके हैं। जगतसिंहपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ने बाजी मारी है। इस बार के लोकसभा चुनाव में इस सीट से कुल 11 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है।
डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। Jagatsinghpur Lok Sabha Election Result 2024 जगतसिंहपुर लोकसभा सीट के चुनाव के नतीजे जारी हो चुके हैं। ऐसे में बात जगतसिंहपुर लोकसभा के चुनावी नतीजों की बात करें, तो भाजपा के बिभु प्रसाद तराई 589093 वोट से जीते हैं।
बीजद की डॉ. राजश्री मल्लिक भाजपा उम्मीदवार की निकटतम प्रतिद्वंदी हैं और इन्हें 548397 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी रवींद्र कुमार सेठी 123570 वोट के साथ तीसरे नंबर पर बने रहे।
इस बार भाजपा ने बिभु प्रसाद तराई को, तो बीजद ने डॉ. राजश्री मल्लिक और कांग्रेस ने रवींद्र कुमार सेठी को चुनावी मैदान में उतारा है। इन सभी को मिलाकर कुल 11 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजद की डॉ. राजश्री मल्लिक ने 619985 वोट के साथ बाजी मारी थी। इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी विभु प्रसाद तराई थे। ऐसे में कल यानी 4 जून को आने वाले चुनावी परिणाम से क्लियर हो जाएगा कि किस पार्टी के उम्मीदवार की इस सीट पर जीत दर्ज होगी।
इस बार के लोकसभा चुनाव में इन उम्मीदवार का लगा है दांव
1. बिभु प्रसाद तराई- भारतीय जनता पार्टी2. बिभुति भूषण माझी- बहुजन समाज पार्टी3. रवींद्र कुमार सेठी- इंडियन नेशनल कांग्रेस4. डॉ. राजश्री मल्लिक- बीजू जनता दल5. पीयूष दास- अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया6. भानुमती दास- उत्कल समाज7. महेश्वर दास- सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)
8. रमेश चंद्र सेठी- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी9. सिली मल्लिक- समृद्ध ओडिशा10. अर्जुन चरण बेहरा- निर्दलीय11. शंकर दास- निर्दलीय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।