Puri Lok Sabha Seat: जगन्नाथ महाप्रभु के दो प्रतीक चिह्न आमने-सामने, संबित को टक्कर दे रहे पूर्व IPS
संबित पात्रा की टक्कर में बीजद ने यहां से वर्तमान सांसद पिनाकी मिश्रा का टिकट काट पूर्व आइपीएस अधिकारी मुंबई के पूर्व कमिश्नर अरूप पटनायक को चुनाव मैदान में उतारा है। पिनाकी मिश्रा लगातार तीन बार से यहां के सांसद रह चुके हैं एंटी इंकम्बैंसी की बात के साथ पिनाकी मिश्रा के संबंध में कहा जा रहा था की वे जनता से कट गए थे।
उत्तम नाथ पाठक, पुरी/जमशेदपुर। देश-विदेश समेत पूरे ब्रह्मांड के आध्यात्मिक आस्था के सबसे बड़े केंद्र महाप्रभु जगन्नाथ की पावन भूमि पुरी में इस बार चुनाव का माहौल खास है। पुरी लोकसभा में सबकुछ महाप्रभु के इर्द-गिर्द है। चाहे पहली मुलाकात हो या संबोधन से लेकर विदा लेने तक जय जगन्नाथ का स्मरण नमन के बाद ही किसी काम का आरंभ या समाप्त होना माना जाता है। यहां मुकाबले में महाप्रभु के दो प्रतीक शंख और (पदम) कमल ही आमने सामने हैं। शंख बीजद का चुनाव चिह्न है और कमल भाजपा का।
दोनों दल हर तरह के जतन चुनाव में जीत को लेकर कर रहे हैं। भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी लंबा रोड शो कर चुके हैं। इसके साथ ही भाजपा के तमाम दिग्गजों का भी दौरा हो चुका है। फिलहाल, महाप्रभु को लेकर दिए गए बयान पर ही सुर्खियां बन रही हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा यहां से चुनाव मैदान में हैं, फिलहाल उपवास पर चल रहे हैं, क्योंकि पूरे ब्रह्मांड के नाथ भगवान जगन्नाथ के बदले गलती से संबोधन के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को नाथ बता दिया। अब प्रायश्चित कर रहे हैं।
भूखे रहकर तीन दिन के उपवास पर बैठे हैं, चुनाव के समय बात निकली तो काफी दूर तक गई, सबसे पहले खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसका कड़ा प्रतिकार किया, कांग्रेस भी भला इस मुद्दे से कैसे पीछे हटती उसने तो संबित पात्रा को भाजपा के शीर्ष नेताओं से पार्टी से निकालने की मांग कर दी।
संबित पात्रा की टक्कर में बीजद ने यहां से वर्तमान सांसद पिनाकी मिश्रा का टिकट काट पूर्व आइपीएस अधिकारी मुंबई के पूर्व कमिश्नर अरूप पटनायक को चुनाव मैदान में उतारा है। पिनाकी मिश्रा लगातार तीन बार से यहां के सांसद रह चुके हैं, एंटी इंकम्बैंसी की बात के साथ पिनाकी मिश्रा के संबंध में कहा जा रहा था की वे जनता से कट गए थे, लोगों से मिलना जुलना भी नहीं था, इससे लोग नाराज थे।
अरुप पटनायक पिछले चुनाव में राजधानी भुवनेश्वर संसदीय सीट से मैदान में थे, लेकिन उन्हें भाजपा की पूर्व आइएएस अधिकारी अपराजिता सारंगी से हार मिली थी। बीजद ने इस बार उन्हें उनके गृह जिले पुरी से मैदान में उतारा है। पुरी में पिछले चुनाव में काफी कम अंतर तकरीबन साढ़े 11 हजार वोटों से पिनाकी मिश्रा संबित पात्रा से चुनाव जीते थे।
वहीं, कांग्रेस को यहां उम्मीदवार के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। नामांकन की तारीख खत्म होने से सिर्फ तीन दिन पूर्व कांगेस की उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने अपना टिकट वापस लौटाते हुए पार्टी की ओर से फंड न मिलने की बात कही थी और खुद चुनाव खर्च उठाने में असमर्थता जाहिर करते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।
एक राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवार का इस तरह टिकट वापस करना काफी सुर्खियों में यहां भी है। आनन-फानन में कांग्रेस ने यहां से जयनारायण पटनायक को मैदान में उतारा । 2019 से पूर्व तक कांग्रेस ही यहां मजबूती से दूसरे नंबर पर बीजद को टक्कर दे रही थी, लेकिन धीरे-धीरे भाजपा के वोट प्रतिशत में हुई वृदिध 2019 में कांटे की टक्कर तक पहुंच गई।ऐसे में लोगों का कहना है की मुख्य मुकाबला महाप्रभु के दो प्रतीक चिह्नों शंख व कमल में ही दिख रहा है। वैसे नतीजे जो भी हों यह तो तय है की पुराने कोई जीता हुआ चेहरा चुनाव मैदान में नहीं है, पुरी में इस बार जीत जिस भी पार्टी की होगी लोगों को सांसद के रूप में नया चेहरा ही मिलेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।