Move to Jagran APP

अप्रैल तक चलेंगी पुरी-पटना एवं भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की भीड़ एवं मांग को देखते हुए रेलवे ने लिया निर्णय

Odisha Train News पूर्वतट रेलवे परिसीमा से चलने वाली विशेष ट्रेनों की सेवाओं को बढ़ाया जाएगा। ट्रेनों की भीड़ और यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है। प्रत्येक शनिवार को पुरी से प्रस्थान करने वाली 08439 पुरी-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल 2024 तक चलेगी। हालांकि सभी स्पेशल ट्रेनों के समय और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 12 Dec 2023 07:52 PM (IST)
Hero Image
अप्रैल तक चलेंगी पुरी-पटना एवं भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए और नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री भीड़ को कम करने के लिए, पूर्वतट रेलवे परिसीमा से चलने वाली विशेष ट्रेनों की सेवाओं को बढ़ाने एवं अधिक समय तक चलाने का निर्णय लिया गया है।

पुरी-पटना साप्ताहिक स्पेशल

प्रत्येक शनिवार को पुरी से प्रस्थान करने वाली 08439 पुरी-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल 2024 तक चलेगी। इसी तरह प्रत्येक रविवार को पटना से प्रस्थान करने वाली 08440 पटना-पुरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल, 2024 तक चलेगी।

भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन

प्रति दिन पुरी से प्रस्थान करने वाली 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल 2024 तक चलेगी। इसी प्रकार धनबाद से प्रतिदिन प्रस्थान करने वाली 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल, 2024 तक चलेगी।

पटना-पुरी साप्ताहिक विशेष ट्रेन

पटना से प्रत्येक गुरुवार को प्रस्थान करने वाली 03230 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन 25 जनवरी 2024 तक चलेगी। इसी तरह, पुरी से प्रत्येक शुक्रवार को प्रस्थान करने वाली 03229 पुरी-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी, 2024 तक चलेगी। इन सभी स्पेशल ट्रेनों के समय और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।