Move to Jagran APP

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने ट्रेन में एक आम यात्री की तरह किया सफर, यात्रियों की शिकायतें सुन कह दी यह बात

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव की तारीफ करते इन दिनों लोग थक नहीं रहे हैं। दरअसल बीते रविवार को रेल मंत्री ने भुवनेश्वर से कटक (27.5 किमी) तक का सफर मेमू ट्रेन से तय किया। इस दौरान उन्‍होंने यात्रियों से बातचीत की उनकी परेशानियों के बारे में जाना उनके तस्‍वीरें तस्‍वीरें खिंचवाई। उनकी इस सादगी के लोग कायल हो गए। उन्‍होंने समस्‍याओं के समाधान का भी आश्‍वासन दिया।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 18 Sep 2023 02:46 PM (IST)
Hero Image
सफर के दौरान यात्रियों से मुखातिब होते हुए रेल मंत्री।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। रेल में यात्रियों को किस प्रकार की सुविधा मिल रही है, यात्री सुविधा में और क्या क्या सुधार किया जा सकता है, ट्रेन में साफ-सफाई की स्थिति क्या है आदि तमाम सुविधाओं की जमीनी सच्चाई जानने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद आधे घंटे तक भुवनेश्वर से कटक (27.5 किमी) की दूरी मेमू ट्रेन के जरिए तय की।

रेल मंत्री को देख खुश हुए यात्री

रेल मंत्री इस दौरान एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में पहुंचकर व्यवस्था एवं सुविधा का जायजा लिया, लोगों से बात की, लोगों की समस्याएं सुनी और उसका समाधान करने का यात्रियों को आश्वासन दिया।

वहीं, ट्रेन में अपने बीच अचानक रेल मंत्री को देख यात्री भी खुश हो गए। यात्रियों ने रेल मंत्री के साथ फोटो खिंचवाई, सेल्फी ली।

रेल मंत्री के साथ इस अवसर पर पूर्वतट रेलवे के महाप्रबंधक मनोज शर्मा, खुर्दा डीआरएम एचएस.बाजवा एवं वरिष्ठ रेलवे अधिकारी उपस्थित थे।

एक आम नागरिक की तरह किया सफर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से अपराह्न 2:30 बजे यात्रीवाही मेमू ट्रेन में कटक के लिए रवाना हुए और अपराह्न 3 बजे वह कटक रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।

एक आम यात्री की तरह ट्रेन में सफर करते हुए रेल मंत्री ने अन्य यात्रियों की सुविधाओं और कठिनाइयों के बारे में जाना। उन्होंने ट्रेन में साफ-सफाई को लेकर भी यात्रियों से बातचीत की।

यह भी पढ़ें: Mangu Arrested: दुर्गा पूजा से पहले कटक पुलिस को बड़ी कामयाबी: एनकाउंटर के बाद कुख्यात अपराधी मंगू को दबोचा

एक कोच से दूसरे में जाकर यात्रियों संग की बातचीत

ऐसा नहीं था कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव किसी एक कोच में सवार हो गए और आराम से वीआईपी की तरह सीट पर बैठ गए, बल्कि अपने इस आधे घंटे के सफर में वह एक कोच से दूसरे कोच में गए।

पूरी यात्रा के दौरान वह खड़े रहे और लोगों से बातचीत की। इस दौरान यात्रियों ने रेल मंत्री के साथ सेल्फी ली, तस्वीरें खिंचवाई। यात्रा कर रहे छात्रों ने रेल मंत्री को अपनी शिकायतों से भी अवगत कराया और मंत्री के साथ तस्वीरें खिंचवाकर खुशी जाहिर की।

रेल मंत्री ने नराज मार्थापुर रेलवे स्टेशन का भी किया दौरा

कटक रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रेल मंत्री वैष्णव का स्टेशन मास्टर से लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने स्वागत किया।

इसके बाद उन्होंने कटक स्टेशन के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रेलवे की साफ-सफाई और निर्माणाधीन कार्य का जायजा लिया। रेल मंत्री ने नराज मार्थापुर रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया और अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की।

कुल मिलाकर भारतीय रेल मंत्री द्वारा इस तरह से एक आम यात्री की तरह रेल यात्रा करने के और लोगों के बीच में जाकर उनकी शिकायत सुनने, उसका समाधान करने, यात्रियों के साथ सहजता के साथ घुलमिल जाने और फोटो खिंचवाने की चर्चा अब हर तरफ हो रही है और लोग रेल मंत्री के इस कदम की प्रशंसा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Odisha News:बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं तो हो जाएं सावधान, वरना घर पर पहुंचेगा चालान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।