Move to Jagran APP

Hockey World Cup India उद्घाटन कार्यक्रम में रणबीर सिंह दिशा पाटनी बिखेरेंगे जलवा, फैंस का जोश सातवें आसमान पर

13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जाने वाले हॉकी विश्व कप के उद्घाटन कार्यक्रम में रणबीर सिंह और दिशा पाटनी के परफार्म करने से हॉकी फैंस का जोश सातवें आसमान पर है। उद्घाटन कार्यक्रम के लिए टिकट की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से शुरू है।

By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Wed, 28 Dec 2022 04:48 PM (IST)
Hero Image
कार्यक्रम में रणबीर सिंह और दिशा पाटनी करेंगे परफार्म।
जागरण संवाददाता: हॉकी विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जाएगा। इसके लिए उद्घाटन समारोह विश्व कप शुरू होने से दो दिन पहले 11 जनवरी को कटक के बारबाटी स्टेडियम में बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा।

आज दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन बिक्री शुरू

बारबाटी स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह के टिकट बुधवार से ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं। हॉकी फैंस बुधवार दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पेटीएम इनसाइडर पर टिकट खरीद सकते हैं।

रणबीर सिंह और दिशा पाटनी जैसी हस्तियां करेंगी परफार्म

हॉकी विश्व कप उद्घाटन कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए ओडिशा सरकार की तरफ से भव्य इंतजाम किए गए हैं। इस शो में बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर सिंह और एक्ट्रेस दिशा पाटनी परफॉर्म करेंगे। हॉकी के बुखार के साथ उनकी मौजूदगी हॉकी प्रेमियों के जोश को दोगुना कर देगी।

स्टार्स की मौजूदगी लगाएगी चार चांद

संगीत निर्देशक प्रीतम, लीशा मिश्रा, ओडिशी नृत्य गुरु अरुणा महांती, नीति मोहन, गायक बेनी दयाल और ब्लैकसन डांस ग्रुप भी विश्व कप के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। उनकी मौजूदगी में बारबाटी में होने वाला कार्यक्रम बेहद आकर्षक होगा। उद्घाटन की तैयारी जोरदार ढंग से की जा रही है और इस उत्सव का आनंद लेने वालों के लिए ऑनलाइन टिकट की बिक्री भी शुरू हो गई है।

13 से 29 जनवरी के बीच खेले जाएंगें मुकाबले

गौरतलब है कि, विश्वकप के मैच 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जाएंगे। भारत अपना पहला मैच 13 जनवरी को राउरकेला के बिरसामुंडा स्टेडियम में स्पेन के खिलाफ खेलेगा। 15 जनवरी को भारत का दुसरा मैच इंगलैंड के खिलाफ है। भारत का तीसरा मैच 19 जनवरी को भुवनेश्वर कलिंग स्टेडियम में वेल्स के खिलाफ है। इससे पहले हॉकी विश्वकप को यादगार बनाने के लिए सरकार की तरफ से भव्य तैयारी की जा रही है

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।