Raurkela : विधायक जी ट्रक पर चढ़कर खिंचा रहे थे फोटो, जिलाधिकारी ने टोका तो मारपीट पर उतारू हो गए समर्थक
मंगलवार को जब हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी सुंदरगढ़ शहर में घूम रही थी तभी पूर्व विधायक योगेश सिंह और उनके समर्थकों की जिलाधिकारी और जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी से झड़प हो गई। बात इतनी बिगड़ गई कि नौबत धक्का-मुक्की तक आ गई।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Wed, 18 Jan 2023 12:29 AM (IST)
राउरकेला/भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता: सुंदरगढ़ में हॉकी वर्ल्ड कप ट्रॉफी के दौरे के दौरान कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। जब हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी सुंदरगढ़ शहर में घूम रही थी, तभी पूर्व विधायक योगेश सिंह और उनके समर्थकों की जिलाधिकारी और जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी से झड़प हो गई। बात इतनी बिगड़ गई कि नौबत धक्का-मुक्की तक आ गई।
जानकारी के अनुसार, सभी सुविधाओं से लैस विश्वकप ट्राफी सुंदरगढ़ न्यू बस अड्डे से निकलकर बयानिका चौक पहुंची, जहां पूर्व विधायक योगेश सिंह, पूर्व विधायक डॉ प्रफुल्ल मांझी ट्रक पर चढ़ कर तस्वीरें खिंचवाने लगे और जयकार लगाने लगे।
इस समय जुलूस में मौजूद कलेक्टर पराग हर्षद गवली व जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी मनोज सुखबन महाजन ने दोनों नेताओं को नीचे आने को कहा। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि इसके बाद अधिकारी मनोज महाजन ने योगेश सिंह को ट्रक से नीचे खींच लिया और विधायक योगेश सिंह नीचे गिरने से बाल-बाल बचे। विधायक ने कहा कि इतना ही नहीं, मुख्य विकास अधिकारी ने उन्हें मारने की भी धमकी दी।
इस घटना के बाद विधायक और उनके समर्थकों ने अधिकारियों को घेर लिया। इसके चलते जिलापाल व विकास पदाधिकारी के साथ समर्थकों की बहस हो गई और विवाद बढ़ने के साथ-साथ धक्का-मुक्की की नौबत आ गई थी।
दूसरी ओर कुछ लोग जिलापाल व जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी को मारो-मारो कहकर उन पर चढ़ बैठे। इसके जवाब में जिलापाल तैस में आ गए और बोले, किसे... किसे... मारोगे कहकर योगेश के समर्थकों को खदेड़ दिया। इसको लेकर काफी देर तक वहां तनाव की स्थिति बनी हुई थी।
उपनगरपाल लालतेंदु परिड़ा व जय जगन्नाथ ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय नंद ने अधिकारियों को लोगों समझा बुझाकर मामला तो शांत कराया था। उधर, पुलिस ने जिलापाल और विकास अधिकारी को अपने घेरे में लेकर आगे ले गए थे। इस घटना के बाद जिलापाल हर्षद गवली और अधिकारी मनोज सुखबन महाजन ट्रॉफी टूर को छोड़कर वहां से चले गए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।