Move to Jagran APP

Puri: जगन्नाथ मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाकर वीडियो वायरल करने वाले गिरफ्तार आरोपी को राहत, हाईकोर्ट से मिली जमानत

पुरी जगन्नाथ मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाने के वीडियो को यू ट्यूब चैनल यूनिफाइड में वायरल कर पुरी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार होने वाले पश्चिम बंगाल के युवक अनिमेष चक्रवर्ती को हाईकोर्ट ने सोमवार को जमानत दे दी है।

By Jagran NewsEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Mon, 06 Mar 2023 05:01 PM (IST)
Hero Image
जगन्नाथ मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाकर वीडियो वायरल करने वाले गिरफ्तार आरोपी को राहत
कटक, संवाद सहयोगी। ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाने के वीडियो को यू ट्यूब चैनल यूनिफाइड में वायरल कर पुरी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार होने वाले पश्चिम बंगाल के युवक अनिमेष चक्रवर्ती को हाईकोर्ट ने सोमवार को जमानत दे दी है।

हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस वी.नरसिंह को लेकर गठित खंडपीठ ने अनिमेष की जमानत याचिका की सुनवाई को संपूर्ण कर सोमवार को राय घोषित करते हुए उन्हें जमानत दी है।

दिसंबर 2022 का है मामला

विदित है कि, जगन्नाथ धाम पुरी जगन्नाथ मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ा कर तैयार की जाने वाली एक वीडियो को पश्चिम बंगाल के अनिमेष चक्रवर्ती अपने यू ट्यूब चैनल पर वर्ष 2022 दिसंबर 3 तारीख को अपलोड कर विवाद घेरे में फंस गया था।

बाद में मामला तूल पकड़ा तो, श्री मंदिर की ओर से सिंहद्वार थाने में अनिमेष के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया। हालांकि, बाद में अनिमेष ने एक वीडियो के जरिए अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी थी। अनिमेष को पुलिस थाने में हाजिर होने के लिए नोटिस भी जारी किया था।

नोटिस का जवाब न देने पर किया अरेस्ट

जब वह थाने में हाजिर नहीं हुआ तो, पुरी पुलिस उसे पिछले 19 जनवरी 2023 को पश्चिम बंगाल के बराकपुर से गिरफ्तार कर लिया था। उसे कोर्ट चालान करते हुए जेल भेज दिया गया था। अनिमेष की ओर से हाईकोर्ट में वकील रमेश अग्रवाल मामला संचालन कर रहे थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।