Move to Jagran APP

Rourkela: गीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन में कोलकाता के युवक की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

Rourkela News राउरकेला में एक रेलवे यात्री की मौत हो गई। घटना शनिवार की है जब गीतांजलि सुपर फास्ट ट्रेन में मुम्बई से हावड़ा जा रहे यात्री चंदू हजारा (37) की ट्रेन में अचानक तबियत खराब हो गई और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

By Rajesh SahuEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Sat, 11 Feb 2023 08:49 PM (IST)
Hero Image
राउरकेला में एक रेलवे यात्री की मौत हो गई।
राउरकेला, जागरण संवाददाता। ओडिशा के राउरकेला में एक रेलवे यात्री की मौत हो गई। घटना शनिवार की है जब गीतांजलि सुपर फास्ट ट्रेन में मुम्बई से हावड़ा जा रहे यात्री चंदू हजारा (37) की ट्रेन में अचानक तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उसे राउरकेला स्टेशन में उतारकर स्टेशन मैनेजर की सहायता से इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजा गया, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषत कर दिया। इस संबंध में राउरकेला जीआरपी मामला दर्ज क जांच में जुटी है।

क्या है पूरा मामला

राउरकेला जीआरपी से मिली सूचना के अनुसार शनिवार को पश्चिम बंगाल के पोस्ट- उतर चौक, कमला (हावड़ा) कोलकाता निवासी चंदू हजारा (37) पिता राधाकांत हजारा गीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन के स्लीपर कोच में मुम्बई से हावड़ा जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में चंदू की तबियत खराब हो जाने के कारण राउरकेला स्टेशन में ही उसे उतारा गया।

जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान राउरकेला स्टेशन मैनजर प्रभास दास की सहायता से चंदू हजारा को इलाज के लिए उसे राउरकेला सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संंबध में राउरकेला जीआरपी एक अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। साथ ही उसके परीजनों को सूचित किया, जबकि राउरकेला की रेलवे कॉलोनी में रहने वाली उसकी बहन को भी जीआरपी ने सूचित कर दिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।