Rourkela News: महिला RPF की मदद से चलती ट्रेन के शौचालय में गर्भवती की हुई डिलीवरी, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित
ओडिशा में ट्रेन संख्या- 12767- हजुर साहेब नांदेड़ से संतरागाछी चलने वाली नांदेड़ - संतरागाछी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या- एस -1 के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया। इसमें डिलीवरी में RPF महिला कर्मचारियों ने मदद की जिसकी तारीफ यात्री भी कर रहे हैं।
By Rajesh SahuEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Tue, 21 Mar 2023 09:17 PM (IST)
राउरकेला, जागरण संवाददाता। ओडिशा में ट्रेन संख्या- 12767- हजुर साहेब नांदेड़ से संतरागाछी चलने वाली नांदेड़ - संतरागाछी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या- एस -1 के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया।
राउरकेला आरपीएफ ओसी शिव लहरी मीना को इसकी सूचना मिलते ही उन्होनें राउरकेला स्टेशन में मंगलवार की शाम को महिला आरपीएफ की टीम को तुरंत तैयार कर उक्त गर्भवती महिला की सहायता कर स्टेशन मैनेजर प्रभास दास को सूचित किया।
घटना के संबंध में राउरकेला आरपीएफ ओसी शिव लहरी मीना ने बताया कि मंगलवार की शाम को ट्रेन संख्या- 12767- हजुर साहेब नांदेड़ से संतरागाछी चलने वाली नांदेड़ - संतरागाछी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या- एस -1 में नांदेड स्टेशन से टाटा जंक्शन जाने के लिए राजु बोदरा अपनी गर्भवती पत्नी लक्ष्मी बोदरा के साथ सफर कर रहे थे।
शाम को उक्त ट्रेन झारसुगुड़ा पार होते ही लक्ष्मी बोदरा के पेट में र्दद शुरु होने लगा। इस बीच महिला की सूचना राउ्रकेला आरपीएफ ओसी शिव लहरी मीना को मिली।
ट्रेन के आने से पहले ही टीम को रखा तैयार
सूचना पाते ही ओसी सहरी ने महिला आरपीएफ की टीम को ट्रेन के आने के पहले ही प्लेटफार्म संख्या- 4 पर तैयार रखा। साथ ही घटना की सूचना स्टेशन मैनेजर प्रभास दास को देने के साथ चिकित्सक की व्यवस्था कराने को कहा।स्टेशन मैनेजर ने रेलवे डीएमओ (चिकित्सक) प्रकाश कुमार के साथ उपस्थित थे, लेकिन ट्रेन राउरकेला स्टेशन में प्रवेश करने के पहले ही लक्ष्मी ने बोगी के शौचालय में पुत्र संतान को जन्म दे दिया।
उक्त ट्रेन के राउरकेला स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या- 4 पर पहुंचते ही चिकित्सक प्रकाश कुमार ने मां- बेटे की जांच कर दोनों को सुरक्षित बताया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।