Jaishankar In Odisha: 'PoK पूरी तरह से भारत का हिस्सा', कटक में देश की योजनाओं पर भी खूब बोले एस. जयशंकर
रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर कटक में एक इंटरैक्टिव सत्र के दौरान पीओके को लेकर कई बातें कहीं। पीओके को लेकर भारत की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर एस जयशंकर ने जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा है और भारतीय संसद में इसको लेकर प्रस्ताव भी है जिसमें पीओके को भारत का हिस्सा बताया गया है।
एएनआई, कटक (ओडिशा)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ओडिशा दौरे पर हैं और रविवार को उन्होंने कटक में एक इंटरैक्टिव सत्र के दौरान पीओके को लेकर कई बातें कहीं।
पीओके को लेकर भारत की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा है और भारतीय संसद में इसको लेकर प्रस्ताव भी है, जिसमें इसके बारे में कहा गया है कि पीओके भारत का हिस्सा है।
पीओके देश के लोगों की चेतना में आया वापस
उन्होंने कहा कि लोगों को पीओके के बारे में भुला दिया गया था, हालांकि इसको लेकर अब भारत के लोगों की चेतना में ये वापस आ गया है। उन्होंने आगे कहा कि पीओके कभी भी इस देश से बाहर नहीं रहा है। यह इस देश का हिस्सा है।अन्य लोगों के नियंत्रण पर ये बोले जयशंकर
इंटरैक्टिव सत्र में पीओके को लेकर आगे पूछे जाने पर जयशंकर ने जवाब देते हुए कहा कि अब पीओके पर अन्य लोगों का नियंत्रण कैसे हो गया? आप जानते हैं कि जब आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति होता है, जो घर का जिम्मेदार संरक्षक नहीं होता है, तो कोई बाहर से चोरी करता है।
ऐसा इसलिए था क्योंकि हमने पाकिस्तान की आजादी के शुरुआती सालों में इन क्षेत्रों को खाली कराने का प्रयास नहीं किया गया था। इसकी वजह से यहां कि स्थिति बेहद खराब है। तो भविष्य में इसका क्या होगा और इसके बारे में बताना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैं हमेशा लोगों से एक बात कहता हूं कि आज पीओके एक बार फिर से भारत के लोगों की चेतना में आ गया है।
धारा 370 पर ये बोले जयशंकर
उन्होंने यह भी कहा कि हम इसके बारे में भूल गए थे और यह आज के समय में निश्चित रूप से वापस इस बारे में पता चल रहा है। एस. जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर भी बात की।
उन्होंने कहा कि इसे बहुत पहले ही हटा दिया जाना चाहिए था। जब वहीं अनुच्छेद 370 प्रभावी था, तब जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और उग्रवाद की भावना मौजूद थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।