किराए के कमरे में जिस्मफरोशी का गंदा खेल, कॉन्ट्रैक्ट पर बुलाई जाती लड़कियां, संबलपुर पुलिस का बड़ा खुलासा
संबलपुर पुलिस ने एक खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। भूषण कुमार प्रसाद नामक एक शख्स स्थानीय धनुपाली थाना अंतर्गत साक्षीपाड़ा स्थित ईदगाह से थोड़ी दूर एक मकान में किराए पर एक कमरा लेकर सेक्स रैकेट चलाता था। दलाल सूरज जायसवाल ग्राहक लेकर आता था। इस काम के लिए लड़कियां कॉन्ट्रैक्ट पर ली जाती थीं। ि
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 14 Sep 2023 09:21 AM (IST)
संवाद सूत्र, संबलपुर। स्थानीय धनुपाली थाना अंतर्गत साक्षीपाड़ा स्थित ईदगाह से थोड़ी दूर एक किराए के कमरे में चल रहे जिस्मफरोशी के रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस दौरान एक किराएदार और एक दलाल की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने यहां से एक महिला को बरामद कर उसे वापस कटक भेज दिया है। इस दौरान छापेमारी में पुलिस ने कुछ कंडोम और दो मोबाइल फोन जब्त किया है।
खुफिया जानकारी पर पुलिस ने मारा छापा
इस बारे में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ प्रदीप कुमार साहू ने बुधवार की शाम को बताया कि साक्षीपाड़ा इलाके में जिस्मफरोशी के रैकेट की गुप्त सूचना मिलने के बाद मंगलवार अपरान्ह धनुपाली पुलिस की टीम ने साक्षीपाड़ा ईदगाह से थोड़ी दूर एक किराए के मकान में औचक छापेमारी की।
कॉन्ट्रैक्ट पर बुलाई जाती हैं लड़कियां
वहां से एक महिला समेत किराएदार भूषण कुमार प्रसाद और दलाल सूरज जायसवाल को हिरासत में लेने समेत कमरे से कुछ कंडोम और मोबाइल फोन जब्त किया। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला कटक जिला की थी और उसे देह व्यवसाय के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर बुलाया गया था।यह भी पढ़ें: विधायक सौम्य रंजन पर CM की कार्रवाई पर विपक्ष का निशाना, सामल ने कहा: 'पार्टी में घुटन महसूस कर रहे BJD नेता'
किराए के मकान में सेक्स रैकेट का गंदा खेल
पुलिस के अनुसार, स्थानीय टाऊन थाना अंतर्गत मोदीपाड़ा के देऊलबंध इलाके में रहने वाले भूषण कुमार प्रसाद ने किराए का एक मकान साक्षीपाड़ा में ले रखा है, जहां यह रैकेट चलाया जा रहा था।इस अनैतिक काम में स्थानीय बरेईपाली थाना अंतर्गत आरएमसी इलाके में रहने वाला सूरज जायसवाल भी शामिल था और ग्राहक लेकर आता था।इस खुलासे के बाद धनुपाली पुलिस ने भूषण और सूरज के खिलाफ भादंवि की धारा- 370 और 34 समेत अनैतिक निवारण अधिनियम -3,4, 6 और 7 के तहत मामला दर्ज कर बुधवार के दिन उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स में 13 उड़िया खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम, सीएम पटनायक ने हर एक को 10-10 लाख रुपये देने का किया ऐलान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।