मनु और सरबजोत को सुदर्शन पटनायक ने दी सैंड आर्ट वाली बधाई, समुद्र की लहरों के किनारे उकेरी शानदार कलाकृति; Video
प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने समुद्र किनारे मनु भाकर और सरबजोत सिंह की शानदार कलाकृति उकेरी है। सुदर्शन पटनायक ने यह कलाकृति ओडिशा के पुरी में समुद्र की लहरों के किनारे तैयार की है। पटनायक ने अपने इस सैंड आर्ट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह को पेरिस ओलंपिक में मिली उपलब्धि पर जश्न मनाते हुए एक बधाई संदेश दिया है।
एएनआई, भुवनेश्वर। प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पेरिस ओलंपिक में भारत का परचम लहराने वाली मनु भाकर और सरबजोत सिंह के सम्मान में मंगलवार को एक शानदार सैंड आर्ट तैयार किया।
अपने शानदार सैंड आर्ट के लिए मशहूर सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी में समुद्र के किनारे रेत की यह कलाकृति तैयार की है।समुद्र की लहरों के किनारे तैयार इस खूबसूरत कलाकृति में सुदर्शन पटनायक ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को ब्रॉन्ज मेडल के साथ प्रदर्शित किया है। पटनायक ने इस कलाकृति को प्रतिष्ठित ओलंपिक रिंग की पृष्ठभूमि में तैयार किया है।
पटनायक ने कलाकृति में मनु भाकर और सरबजोत सिंह को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मनाते हुए एक बधाई संदेश दिया है।
मनु भाकर और सरबजोत की तारीफ की
पत्रकारों से बात करते हुए सुदर्शन पटनायक ने ओलंपिक में खिलाड़ियों की लगन और कड़ी मेहनत की जमकर प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन से देश का परचम लहराया है।
उन्होंने पूरे देश को गौरान्वित किया है। यह कलाकृति इन दोनों की प्रतिभा और भारत को दिलाए उनके सम्मान में एक छोटी सी श्रद्धांजलि है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।