'भाजपा धर्म की राजनीति मे माहिर है...', सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला; BJD पर भी कह दी बड़ी बात
शनिवार को दोपहर करीब 100 बजे बालेश्वर के टेक्निकल मैदान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और लोकसभा उम्मीदवार तथा भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीकांत जेना के समर्थन में वोट भी मांगा। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला और राज्य की बीजद सरकार पर भी निशाना साधा। सचिन ने भाजपा पर धर्म की राजनीति का भी आरोप लगाया।
जागरण संवाददाता, बालेश्वर। बालेश्वर का चुनावी पारा धीरे-धीरे अब बढ़ने लगा है। इसी के तहत अब विभिन्न पार्टियों के हैवीवेट नेताओं का जमावड़ा और चुनावी भाषण यहां के लोगों को सुनने और देखने को मिलने लगा है।
इसी के तहत आज दोपहर करीब 1:00 बजे बालेश्वर के टेक्निकल मैदान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार करते देखे गए।टेक्निकल मैदान में उन्होंने कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार तथा भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीकांत जेना के समर्थन में पंजे के निशान पर वोट देने के लिए उपस्थित जनसमूह से अनुरोध किया था।
केंद्र और बीजद सरकार पर बोला हमला
अपने संबोधन में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी कि केंद्र की सरकार तथा उड़ीसा की बीजू जनता दल की सरकार पर जमकर निशाना साधा था। श्री पायलट ने कहा कि मोदी की सरकार ने भारत के लोगों को महंगाई का तोहफा दिया है और भारतीय जनता पार्टी धर्म की राजनीति करती है।उन्होंने कहा कि आज आम जीवन में अत्यंत जरूरी सामानों का दाम आसमान छूने लगा है। साग , सब्जी से लेकर तेल ,नमक तक का दाम दुगना चौगुन तक पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि हमारे सरकार में गैस सिलेंडर ₹400 का होता था। आज बढ़कर ₹1000 तक पहुंच गया है। वहीं डीजल और पेट्रोल भी ₹100 का आंकड़ा पार कर चुका है। उन्होंने नरेंद्र मोदी की सरकार को कोसते हुए कहा कि यह सरकार चंद अमीरों की सरकार है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।