Odisha: सीनियर छात्रों ने आधी रात जूनियर पर बोला हमला, कमरे में घुस बेरहमी से पीटा; रैगिंग का आरोप
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के गृह जिले क्योंझर के सरकारी इंजीनियरिंग कालेज में कुछ सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग के नाम पर एक जूनियर छात्र की बुरी तरह से पिटाई का मामला सामने आया है। शिकायत के अनुसार तृतीय वर्ष के पांच छात्रों ने मंगलवार रात करीब ढाई बजे हॉस्टल में पीड़ित छात्र के कमरे दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खोला गया तो आरोपित छात्र दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के गृह जिले क्योंझर के सरकारी इंजीनियरिंग कालेज में कुछ सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग के नाम पर एक जूनियर छात्र की बुरी तरह से पिटाई का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में पांच छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। पिटाई से घायल पीड़ित छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित कालेज में इंजीनियरिंग का द्वितीय वर्ष का छात्र है।
शिकायत के अनुसार, तृतीय वर्ष के पांच छात्रों ने मंगलवार रात करीब ढाई बजे हॉस्टल में पीड़ित छात्र के कमरे दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खोला गया तो आरोपित छात्र दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। फिर उन्होंने रॉड और डंडों से जूनियर छात्र को बेरहमी से पीटा।
ओडिशा के कॉलेज में रैगिंग, सीएम के गृह क्षेत्र क्योंझर का मामला
पीड़ित छात्र विश्वजीत गुहार लगाता रहा, सीनियर छात्र उसकी पिटाई करते रहे। मामले की सूचना मिलने के बाद हास्टल वार्डन मौके पर पहुंचे और सीनियर छात्रों को वहां से भगाकर विश्वजीत को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। विश्वजीत की कलाई और पीठ पर गंभीर चोट आईं हैं।पीड़ित छात्र के पिता ने अस्पताल पहुंचकर बेटे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। विश्वजीत के पिता ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
खबर मिलने के बाद बुधवार को कॉलेज की प्रधानाचार्य सरोज कुमार अस्पताल पहुंचीं और पीड़ित छात्र के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बुधवार को उन्होंने कॉलेज एंटी रैगिंग सेल की बैठक भी बुलाई और आश्वासन दिया कि आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।पुरी में सड़क हादसा: दो की मौत, एक की हालत गम्भीर
पुरी जिले के कोणार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत जुणेई बाजार के पास बीती देर रात एक सड़क हादसा हो गया।संतुलन खोने के बाद एक कार के आम के पेड़ से टकरा जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक की पहचान भुवनेश्वर के प्रदीप्त बेहरा और कटक जिले के कांटापड़ा के बिश्वजीत साहू के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल चालक की पहचान नियाली प्रखंड के नुआपाटना गांव के तापस साहू के रूप में हुई है।कार बीती रात करीब डेढ़ बजे भुवनेश्वर से कोणार्क जा रही थी। कार का संतुलन जुणेई बाजार के पास बिगड़ गया और सड़क किनारे एक आम के पेड़ से जा टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।