Odisha News: सुंदरगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, कीर्तन से लौट रहे सात लोगों की मौत; पांच की हालत गंभीर
Road Accident ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रात करीब 3 बजे कीर्तन से लौट रहे मारुति वैन की टक्कर सड़क पर खड़े ट्रैलर से हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को हेमगिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज जारी है।
जागरण संवाददाता, राउरकेला। ओडिशा में सुंदरगढ़ जिले के हेमगिर थाना क्षेत्र के गायकनपली के पास ट्रेलर के पीछे मारुति वैन के टकराने से कीर्तन कर लौट रहे सात लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
उन्हें इलाज के लिए हेमगिर अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात करीब तीन बजे सभी वैन से लौट रहे थे, तभी सड़क पर खराब पड़े ट्रेलर से वाहन टकरा गई।
कीर्तन करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ था खत्म
सुंदरगढ़ जिले के हेमगिर ब्लॉक अंतर्गत कुंडाधूड़ा इलाके के लोगों की कीर्तन मंडली थी। कीर्तन दल को छत्तीसगढ़ के समरपिंडा गांव में दशकर्म में बुलाया गया था। यहां कीर्तन करीब साढ़े ग्यारह बजे खत्म करने के बाद टीम के सदस्य मारुति वैन से कंडाघूड़ा लौट रहे थे।रात को वैन तेज रफ्तार में थी एवं अधेरे में वाहन गायकेन बहाल के पास एक खराब पड़ी ट्रेलर सड़क पर खड़ी थी जिस कारण वैन चालक को इसका अंदाजा नहीं हुआ और जबरदस्त टक्कर में वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।रात को सड़क पर वाहनों के आना जाना भी कम हो रहा था। दुर्घटना में छह लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। छह लोगों को गंभीर हालत में स्थानीय लाेगों की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। यहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच और लोग जख्मी हैं।
दुर्घटना के बाद पहुंचे परिजन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।