Cobra In Bedroom: रात भर कोबरा सांप के साथ चैन की नींद लेता रहा युवक, सुबह जब आंख खुली तो उड़ गए होश
ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक हैरान करने वाली घटना घटी। एक युवक रात भर अपने बिस्तर पर 7 फुट लंबे जहरीले कोबरा के साथ सोता रहा। सुबह उठने पर उसे फिसलन महसूस हुई और उसने सांप देखा। युवक ने तुरंत सांप हेल्पलाइन को सूचित किया जिन्होंने सांप को सुरक्षित निकालकर जंगल में छोड़ दिया।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के मयूरभंज जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक पूरी रात अपने ही बिस्तर पर 7 फुट लंबे जहरीले कोबरा के साथ सोता रहा। यह घटना बड़साही थाने के अंतर्गत आने वाले रतापुर गांव के दहीसाही इलाके में घटी।
जानकारी के मुताबिक, युवक अपने बिस्तर पर सोया हुआ था और बिस्तर पर मच्छरदानी लगी हुई थी। सुबह जब वह उठा तो उसे अपने बिस्तर पर कुछ फिसलन जैसा महसूस हुआ।
उसने तुरंत बिस्तर से छलांग लगाई और लाइट ऑन कर दी। साथ ही खिड़की और दरवाजे खोल दिए ताकि बाहर की प्राकृतिक रोशनी भी अंदर आ सके।
जब उसने ध्यान से देखा तो उसके होश उड़ गए। जिस फिसलन को वह महसूस कर रहा था, वह दरअसल एक कोबरा सांप था।
उसने तुरंत सांप हेल्पलाइन के सदस्यों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही सांप हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंची और युवक के बिस्तर से, जो मच्छरदानी से ढका हुआ था, उस सांप को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला। जांच में पाया गया कि वह सांप 7 फुट लंबा जहरीला कोबरा था।
बाद में सांप हेल्पलाइन की टीम ने कोबरा को रेस्क्यू करने के बाद पास के जंगल में उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।