रुपयों के लालच में बेटे ने प्रेमिका संग की अपने पिता की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
ओडिशा के भुवनेश्वर से संपत्ति और रुपयों के लालच में बेटे ने किन्नर प्रेमिका के साथ मिलकर अपने ही पिता की बेरहमी से कर दी हत्या। मृतक बुजुर्ग पिता का नाम गरीबबंधु पंडा (74) है और वह राजस्व विभाग में क्लर्क के पद से रिटायर हुए थे। उन्हें 29 हजार रुपये पेंशन मिलती थी। इस पेंशन को निकालने के लिए ही दोनों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Odisha Crime News पिता ने जिस बेटे को एक दिन उंगली पकड़कर चलना सिखाया था, बेटे ने बड़ी बेरहमी से उसी पिता की हत्या कर दी है। पिता ने जब एटीएम कार्ड ले लिया, तो बेटे ने पिता के सिर पर वार कर करने के साथ ही उनके ऊपर अलमारी पटक दी।
इस घटना में उसकी किन्नर प्रेमिका ने उसका पूरा साथ दिया। संपत्ति के लालच में वृद्ध पिता की जान लेने वाले बेटे और किन्नर प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना ओडिशा गंजाम जिले के बैद्यनाथपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या नगर में घटी है।
क्लर्क के पद पर थे गरीबबंधु
जानकारी के मुताबिक 74 वर्षीय मृतक बुजुर्ग पिता का नाम गरीबबंधु पंडा है और वह राजस्व विभाग में क्लर्क पद से रिटायर थे। वह अयोध्या नगर तीसरी लेन में अपने घर में रहते थे। गरीबबंधु की पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। बेटी अमेरिका में रहती है।सदींप की पत्नी ने उसे पहले छोड़ चुकी है
एक ही बेटा था जिसका नाम संदीप पंडा है। संदीप डिप्लोमा की पढ़ाई कर मुम्बई में नौकरी करता था। संदीप की पत्नी उसे दो साल पहले ही छोड़ चुकी है। पत्नी के छोड़ने का कारण मुम्बई में रहने के दौरान ही संदीप किन्नर श्रीया के संपर्क में आना था।
श्रीया का असली नाम प्रवीण कुमार शर्मा है। उसका घर महाराष्ट्र के थाना जिला के कालम्पा थाना अंतर्गत शिवाजीनगर में है। दोनों संदीप एवं श्रीया तीन महीने से आने के बाद पिता गरीबबंधु के पास ही रह रहे थे। वे उनके पेंशन का रुपया लेने के लिए कई बार उनके साथ गाली गलौज एवं मारपीट करते थे।
29 हजार रुपय मिलती थी पेंशन
वैद्यानाथपुर थाना के एसडीपीओ से मिली जानकारी के मुताबिक गरीबंधु को 29 हजार रुपया पेंशन मिलती थी। इसे उनका बेटा संदीप एवं श्रीया लेना चाहते थे। दोनों कोई काम नहीं करते थे और हर समय नशे में रहते थे। ऐसे में वे दोनों गरीबबंधु का एटीएम लेना चाह रहे थे। हालांकि पिता उन्हें अपना एटीएम नहीं देना चाह रहे थे।
इसको लेकर इनके बीच झगड़ा होते रहता था। इसी को लेकर 14 अगस्त को झगड़ा हुआ और दोनों संदीप एवं श्रीया ने पहले गरीबबंधु के सिर को दीवार में मार दिया, जिससे उनका सिर फट गया। इससे भी उनका मन नहीं भरा और घर में रहने वाली आलमारी को गरीबबंधु के ऊपर पटक दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।