Sambalpur News : ओडिशा से तस्करी कर पश्चिम बंगाल ले जा रहे 155 मवेशी एसटीएफ ने पकडे़, दो तस्कर गिरफ्तार
STF को शनिवार- रविवार की रात एक और बड़ी सफलता हाथ लगी। ओडिशा से पश्चिम बंगाल को गोवंश की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार करने समेत एक मालवाही ट्रक को जब्त कर उसमें ठूंस ठूंसकर भरे 155 गोवंश को मुक्त कराया।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Sun, 20 Nov 2022 04:51 PM (IST)
संबलपुर, संवाद सूत्र : वन्यप्राणियों की सुरक्षा को लेकर गठित ओडिशा क्राइम ब्रांच (Odisha Crime Branch) की स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) को, शनिवार- रविवार की रात एक और बड़ी सफलता हाथ लगी। ओडिशा से पश्चिम बंगाल को गोवंश की तस्करी (Cattle Smuggling) करते दो आरोपियों को गिरफ्तार करने समेत एक मालवाही ट्रक को जब्त कर उसमें ठूंस ठूंसकर भरे 155 गोवंश को मुक्त कराया।
तलाशी में 155 गोवंश को मुक्त कराया
एसटीएफ के डीआईजी जयनारायण पंकज (Jaynarayan Pankaj) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात गोवंश की तस्करी की विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद एसटीएफ (STF) की टीम ने जाजपुर जिला पुलिस (Jajpur Police) की सहायता से छापेमारी कर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ओर जाती एक मालवाही ट्रक की तलाशी लेकर उसमें लदे 155 गोवंश को मुक्त कराया।
गौवंश को जाजपुर रोड़ के एक गौशाला भेजा गया
मालवाही ट्रक को जाजपुर जिला के पानिकोयली थाना (Paniyakoyali Police Station) अंतर्गत साहापुर हाटपड़िया में रोका गया और तलाशी लेने पर उसमें ठूंस ठूंसकर लदे 155 गोवंश को मुक्त कराया गया। इसी के साथ ट्रक में सवार भद्रक जिला के भद्रक ग्रामीण थाना अंतर्गत गुजीदादरा गांव के कमर सियाजुद्दीन खान और भद्रक टाऊन थाना अंतर्गत कांटाबनिया गांव के मोहम्मद करीम को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से नकद 34 हजार 500 रुपया और मालवाही ट्रक जब्त किया गया। मुक्त कराए गए समस्त 155 गोवंश को सुरक्षित हालत में रहने के लिए जाजपुर रोड़ के एक गौशाला भेज दिया गया है। बताया गया है कि तस्करी के दौरान बीमार और घायल गौवंश का इलाज पशु चिकित्सकों द्वारा कराया गया।Odisha News: ईडी ने जब्त की बहुचर्चित महिला ब्लैकमेलर अर्चना नाग की एंडेवर कार, 33 लाख रुपये नकद देकर खरीदी थीOdisha Crime News: चलती मोटरसाइकिल पर युवक को नाग ने डसा, अस्पताल पहुंचने से बच गई युवक की जान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।