Move to Jagran APP

Odisha: एसटीएफ की बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में अवैध सामग्री जब्त; पांच आरोपी गिरफ्तार

एसटीएफ (Special Task Force) को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एसटीएफ की टीम द्वारा ओडिशा के ढेंकनाल जिले के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गयी जिसमें भारी मात्रा में अवैध सामग्री जब्‍त करने के साथ पांच आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Fri, 21 May 2021 11:48 AM (IST)
Hero Image
एसटीएफ (Special Task Force) को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।
भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। विश्वसनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ (Special Task Force) को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। माफियाओं द्वारा चोरी किये गये हार्ड कोक, चार्ज क्रोम, आयरन पेलेट के अवैध परिवहन/भंडारण को लेकर एसटीएफ की टीम द्वारा ढेंकनाल जिले के अंतर्गत ढेंकनाल के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान टीम ने 230 टन चोरी का हार्ड कोक, 5 टन फेरो क्रोम, 03 टन लोहे के छर्रे, 45 टन स्टीम कोक, 07 टन लोहे की रॉड, 04 नंबर 14 चक्को वाली ट्रक को जब्त करने में कामयाबी हासिल की, जिसमें स्टीम कोक और लोहे के छर्रे लगे थे। दो जेसीबी, एक 10 पहिया हाइवा और अन्य आपत्तिजनक सामान को भी अपने कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।  

 आरोपी व्यक्ति ऐसे चुराए गए हार्ड कोक, चार्ज क्रोम, आयरन पेलेट और स्टीम कोक के परिवहन/भंडारण के समर्थन में कोई वैध प्राधिकारी प्रस्तुत नहीं कर सके।  एसटीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आगे की जांच जारी है। एसटीएफ के आरक्षी उप महानिरीक्षक ने अपने टीमों के काम को सराहा है।

इस वर्ष के दौरान अब तक एसटीएफ ने ओडिशा के विभिन्न जिलों में कार्गो चोरी के ऐसे संगठित रैकेट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और भारी मात्रा में हार्ड कोक (262 टन), फेरो क्रोम (216 मीट्रिक टन), कोयला (150 टन), 23 भारी वाहनों/जेसीबी/हाइवा आदि को जब्‍त किया गया है। अभी तक 28 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।