Move to Jagran APP

काले जादू का तिलिस्म या विज्ञान का खेल: घर में लग रही रहस्‍यमयी आग को बुझाने में तांत्रिक से लेकर दमकल फेल, पड़ो‍सियों की उड़ी नींद

Odisha News ओडिशा के जाजपुर जिले के बासुदेवपुर पंचायत में गोविंदपुर गांव के स्थानीय लोग इन दिनों खूब डरे हुए हैं क्‍योंकि यहां के एक घर में अचानक से जहां-तहां आग लग जाती है। बुझाने से और भड़क उठती है। तांत्रिक से लेकर दमकल कर्मी सभी फेल हो चुके हैं। अब तो विज्ञान भी इस घटना के आगे अपने घुटने टेक रहा है।

By Mahendra MahatoEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 15 Dec 2023 03:41 PM (IST)
Hero Image
ओडिशा के जाजपुर में एक घर में लगी रहस्यमयी आग।
संवादसूत्र, अनुगुल। क्या विज्ञान की प्रगति के युग में भी हम अप्राकृतिक घटनाओं पर विश्वास करने के लिए मजबूर हो गए हैं। एक अलौकिक घटना के कारण ओडिशा के जाजपुर जिले के बासुदेवपुर पंचायत में गोविंदपुर गांव के स्थानीय लोग एक रहस्यमयी आग से दहशत में हैं।

तांत्रिक भी अलौकिक घटना के आगे फेल

जानकारी के अनुसार,  एक घर में रहस्यमयी तरीके से बार-बार आग लग रही है। खबरों के मुताबिक, गोविंदपुर गांव में गोपाल चंद्र साहू के घर के कपड़ों और फर्नीचर में कथित तौर पर पिछले कुछ दिनों से बिना किसी कारण के आग लग रही है। इससे न केवल संपत्ति का नुकसान हुआ है, बल्कि स्थानीय लोगों को ऐसी घटना को रोकने के लिए तांत्रिक को बुलाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

मैं 12 दिसंबर को बाहर था जब मेरे परिवार ने मुझे फोन किया और कहा कि हमारे घर में आग लग गई है। वापस आने के बाद मैंने देखा कि मेरे एक कमरे में आग लगी हुई है। जब मैंने उस कमरे में लगी आग बुझाई, तो दूसरे कमरे में आग लग गई। इसके बाद मेरे कपड़ों और बिस्तर में भी आग लग गई। इतना ही नहीं, बाल्टी में रखे गीले तौलिये में भी आग लग गयी। जब मैं छत पर चढ़ गया, तो मैंने देखा कि मेरे भाई के सूखने के लिए लटकाए गए कपड़ों में भी आग लगी हुई थी- घर के मालिक गोपाल चंद्र साहू।

डर के मारे उड़ी पड़ोसियों की नींद

साहू ने बताया कि हमने पहले सोचा कि आग छत पर रखे भूसे के ढेर से लगी है, जहां किसी ने अनजाने में आग लगा दी होगी, लेकिन आग की अजीब घटनाओं को देखने के बाद मुझे यकीन है कि यह काला जादू के कारण हो रहा है।

पड़ोसी संकर्षण साहू ने बताया कि इस अलौकिक घटना के डर से रातों की नींद हराम हो चुकी है। घर के अंदर अचानक आग लगने की यह घटना चौंकाने वाली है, जिसमें दिन-रात आग जलती रहती है। कभी-कभी इसे बुझाने के बाद भी यह फिर से भड़कने लगता है।

आग पर काबू पाने में दमकल की टीम भी नाकाम

कुछ ग्रामीणों ने बताया कि आग पर काबू पाने में पहुंची दमकल टीम भी नाकाम रही। उनके गांव में रहस्यमयी आग लगने का वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। यहां यह उल्लेख करना उचित है कि आग एक रासायनिक प्रक्रिया है, जिसमें ईंधन और ऑक्सीकरण एजेंट प्रतिक्रिया करते हैं।

आग लगने के लिए दहनशील पदार्थ पर्याप्त ऑक्सीजन की उपस्थिति में जब पर्याप्त उष्मा, जो श्रृंखलाबद्ध प्रतिक्रिया को सुचारू रूप से चलाने में सक्षम हो, के संपर्क में आता है, तो आग पैदा होती है या फिर जब वस्तु का तापमान ज्वलनांक तक पहुंच जाता है तो वस्तु में आग लग जाती है, लेकिन इस मामले का रहस्य अभी तक उजागर नही हो पाया है। जो कि एक जांच का विषय है।

यह भी पढ़ें: Dheeraj Sahu: एक बार फिर धीरज साहू के ठिकाने बौद्ध डिस्टलरी पहुंची आयकर विभाग की टीम, 6 बैग में दस्तावेज भरकर हुई रवाना

यह भी पढ़ें: मचान पर दंपती, नीचे बाघ...नजर पड़ते ही अटक गई पति-पत्‍नी की सांसे; चीख-पुकार मचाने पर बाघ ने उछलकर...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।