ओडिशा में लगातार छठवें वर्ष नहीं होगा छात्र संसद चुनाव, युवा संगठनों में दरार नहीं पैदा करना चाहती बीजद
ओडिशा में लगातार छठवें वर्ष नहीं होगा छात्र संसद चुनाव नहीं होगा। उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से प्रकाशित वार्षिक शिक्षा कैलेंडर इसका कोई जिक्र नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है इस बार भी छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे। दरअसल सत्तारूढ़ पार्टी आम चुनाव से पहले कैंपस में चुनाव कराकर छात्र और युवा संगठनों में दरार पैदा नहीं करना चाहती।
By Sheshnath RaiEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 14 Sep 2023 01:01 PM (IST)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के काॅलेज एवं विश्वविद्यालयों में लगातार छठवें वर्ष छात्र संसद चुनाव नहीं होगा। राज्य सरकार ने पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी विश्वविद्यालय और काॅलेज परिसरों में छात्र संघ चुनाव नहीं कराने का फैसला किया है।
कैंपस में दरार नहीं चाहती सत्तारूढ़ पार्टी
सत्तारूढ़ पार्टी कैंपस में चुनाव कराकर छात्र और युवा संगठनों में दरार पैदा नहीं करना चाहती क्योंकि आगे आम चुनाव है। उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से प्रकाशित वार्षिक शिक्षा कैलेंडर से उक्त जानकारी मिली है।
इस कैलेंडर के अनुसार, कितने दिन पढ़ाई होगी, कौन से दिन छुट्टी रहेगी, दशहरे की छुट्टी कब शुरू होगी आदि का जिक्र किया गया है।
हालांकि, इस कैलेंडर में छात्र संघ चुनाव को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि ओडिशा में इस बार भी छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे।
इस बार इतने दिन की रहेगी पूजा की छुट्टी
शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को एकल शैक्षणिक कैलेंडर को सख्ती से लागू करने के लिए निर्देशित किया गया है।विश्वविद्यालयों में पीजी (स्नातकोत्तर) और यूजी (स्नातक) पाठ्यक्रमों के सभी सेमेस्टर में पढ़ाई शुरू हो गई है। इस बार पूजा की छुट्टी 21 से 28 अक्टूबर तक रहेगी।यह भी पढ़ें: बीजद उपाध्यक्ष पद से हटाए गए सौम्य रंजन पटनायक, फाइव टी सचिव को लेकर कही थी यह बड़ी बात...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।