BJD के छात्र और युवा कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा हंगामा, पार्टी की हार के लिए इन्हें ठहराया जिम्मेदार
बीजद के 25 से अधिक छात्र और युवा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के कार्यालय शंख भवन पर जमकर हंगामा किया और पार्टी की हार के लिए सीधे तौर पर वीके पांडियन और मानस मंगराज को जिम्मेदार ठहराया। कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और संगठन सचिव प्रणब प्रकाश दास को चेतावनी भी दे डाली। उन्होंने मानस मंगराज को देखते ही उनकी पिटाई की बात भी कही है।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। बीजद के 25 से अधिक छात्र और युवा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के कार्यालय शंख भवन पर हंगामा किया।
पार्टी की हार के लिए सीधे तौर पर वीके पांडियन और मानस मंगराज को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की और संगठन सचिव प्रणब प्रकाश दास को चेतावनी देने से भी नहीं हिचके।पार्टी के युवा और छात्र इकाई के कार्यकर्ताओं ने 24 साल तक सत्तारूढ़ बीजद की हार के लिए सीधे तौर पर पांडियन और मंगराज को जिम्मेदार ठहराया है।
पांडियन विरोधी और मंगराज विरोधी के लगे नारे
जानकारी के मुताबिक, पार्टी की युवा और छात्र समिति के 25 से अधिक राज्य पदाधिकारी बुधवार को शंख भवन में घुस गए और उन्होंने पांडियन विरोधी व मंगराज विरोधी नारे लगाए। वहां मौजूद बीजद राज्यसभा सदस्य सस्मित पात्रा को पांडियन के पक्ष में संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने की चेतावनी दी और कहा कि मानस मंगराज जहां भी उन्हें दिखेंगे उनकी पिटाई की जाएगी।
यह भी पता चला है कि मानस के निजी कर्मचारी वहां मौजूद हैं और तुरंत वहां से भाग जाएं वरना स्थिति और खराब हो जाएगी। जो लोग पार्टी के लिए गर्मियों में लोगों के बीच में काम कर रहे हैं, वही शंख भवन आएंगे। मानस को चेतावनी दी कि अगर शंख भवन में कुछ भी किया गया तो स्थिति भयानक होगी।
बीजद के संगठन सचिव प्रणब प्रकाश दास ने इन युवा छात्रों के तनाव को शांत करने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। उन्होंने कहा कि पार्टी की हार के लिए जिम्मेदार लोगों को कभी नहीं बख्शा जाएगा और चेतावनी दी कि मानस मंगराज और उनकी टीम को शंख भवन से बलपूर्वक बेदखल कर दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।