ओडिशा में VSHORADS मिसाइल का सफल परीक्षण, उड़ते फाइटर जेट को भी बना सकती है निशाना, रक्षा मंत्री ने दी बधाई
VSHORDS Missile Test भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी कि डीआरडीओ ने मंगलवार को चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज यानी कि आईटीआर परिसर से वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम(VSHORADS) मिसाइल के लगातार दो-दो बार सफल परीक्षण किए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Tue, 14 Mar 2023 10:22 PM (IST)
बालेश्वर, लावा पांडे। भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी कि डीआरडीओ ने मंगलवार को चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज यानी कि आईटीआर परिसर से वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (VSHORADS) मिसाइल के लगातार दो-दो बार सफल परीक्षण किए हैं। यह दोनों परीक्षण डीआरडीओ की मानें तो शत-प्रतिशत सफल रहे हैं।
डीआरडीओ ने मंगलवार को वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (वी एस एच ओ आर ए डी एस) मिसाइल के लगातार दो-दो बार सफल परीक्षण करके अपनी ताकत का इजहार कर दिया है।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि उच्च गति वाले मानवरहित हवाई लक्ष्यों के खिलाफ ग्राउंड बेस्ड मैन पोर्टेबल लॉन्चर से उड़ान परीक्षण किए गए। हाई स्पीड वाले अनमैंड एरियल टारगेट को ग्राउंड बेस्ड मैन पोर्टेबल लांचर से मिसाइल दाग कर भेदा गया।
क्या है इस मिसाइल की खासियत
यह मिसाइल शॉर्ट रेंज की है किंतु ऊपर उड़ते किसी भी दुश्मन के फाइटर जेट से लेकर हेलीकॉप्टर को निशाना बनाने में सक्षम है। यह एक स्वदेशी ज्ञान कौशल से निर्मित मिसाइल है जिसे हैदराबाद के इमारत प्रयोगशाला मैं डिजाइन और बनाया गया है।
कम दूरी पर ऊंचाई वाले किसी भी टारगेट को लक्ष्य करने में यह मिसाइल पूरी तरह से कामयाब है। इस मिसाइल को डबल स्पीड वाले मोटर से चलाया जाता है। आज इसके दोनों उड़ान पर नजर रखा गया था, दोनों उड़ाने ही सफल रही।
डीआरडीओ का यह मिसाइल सिस्टम अन्य देशों की तुलना में मिसाइलों से सस्ता है और काफी ताकतवर और अत्याधुनिक साजो सामान से लैस है। अब यह देखना है कि सरकार इस मिसाइल को कब तक सेना के हाथों में सौंपती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।