Move to Jagran APP

Odisha News: सतह से हवा में मार करने वाली एमआरएसएएम मिसाइल का सफल परीक्षण

30तारीख तक डीआरडीओ भारतीय सेना कई प्रकार के मिसाइलों का परीक्षण बालेश्वर के चांदीपुर से किए जाने की संभावना है।इसके लिए परीक्षण स्थल के दायरे के करीब 2 किलोमीटर इलाके में आने वाले क्षेत्र से करीब 800 परिवार के 10 हजार लोगों को अस्थाई शिविरों में स्थानांतरित किया गया है।

By Priti JhaEdited By: Updated: Sun, 27 Mar 2022 02:21 PM (IST)
Hero Image
सतह से हवा में मार करने वाली एम आर एस ए एम मिसाइल का सफल परीक्षण
बालेश्वर,लावा पांडे। भारतीय वैज्ञानिकों और डीआरडीओ ने ओडिशा के बालेश्वर के चांदीपुर स्थित एल सी 3 से आज रविवार सुबह 10:30 पर मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल एम आर एस ए एम यानी कि मीडियम रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इस परीक्षण में मिसाइल ने काफी दूर पर अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया तथा अपने टारगेट को पूरी तरह से नष्ट करने में कामयाब रहा।

सूत्रों की मानें तो इसी महीने के 27 तारीख यानी कि आज से लेकर इसी महीने के 30 तारीख तक डीआरडीओ भारतीय सेना कई प्रकार के मिसाइलों का परीक्षण बालेश्वर के चांदीपुर से किए जाने की संभावना है। इसके लिए परीक्षण स्थल के दायरे के करीब 2 किलोमीटर इलाके में आने वाले क्षेत्र से करीब 800 परिवार के 10 हजार लोगों को अस्थाई शिविरों में स्थानांतरित किया गया है। इतने दिनों तक मिसाइलों का परीक्षण चलेगा। इतने दिनों तक प्रत्येक दिन सुबह में इन लोगों को जो लोग परीक्षण स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं उन्हें अस्थाई शिविरों में लाकर रखा जाएगा। इसके लिए इन लोगों को मुआवजा के तौर पर राशि भी दी जाती है। इसी महीने के मार्च 23 तारीख को भारत ने अंडमान और निकोबार द्वीप से सतह से सतह पर प्रहार करने वाले ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया था।

सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में और कई नए-नए किस्मों के मिसाइलों के परीक्षण के साथ पुराने मिसाइलों को अत्याधुनिक रूप और साजो सामानों से लैस कर भारतीय वैज्ञानिक उसका परीक्षण करेंगे। आज परीक्षण के मौके पर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी कि डीआरडीओ तथा अंतरिम परीक्षण परिषद यानी कि आईटीआर से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों और वैज्ञानिकों का दल मौके पर मौजूद था। सूत्रों की मानें तो इसी महीने के 30 तारीख तक डीआरडीओ भारतीय सेना कई प्रकार के मिसाइलों का परीक्षण बालेश्वर के चांदीपुर से किए जाने की संभावना है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।