Move to Jagran APP

ओडिशा में टैक्‍स फ्री हुई फिल्‍म '12वीं फेल', प्रदेश के युवाओं के खातिर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

ओडिशा में हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 12वीं फेल को टैक्‍स फ्री कर दिया गया है। राज्य मंत्रिमंडल ने फिल्म की स्क्रीनिंग को कर मुक्त घोषित कर दिया है। इस फिल्‍म को युवाओं के लिए प्रेरणादायक माना गया है। फिल्‍म एक युवक के संघर्ष पर आधारित है जो जीवन की तमाम कठिनाइयों का सामना कर एक ईमानदार पुलिस अफसर बनता है।

By Sheshnath Rai Edited By: Arijita Sen Updated: Fri, 23 Feb 2024 01:04 PM (IST)
Hero Image
ओडिशा में कर मुक्त हुई फिल्म 12वीं फेल।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। हाल ही में रिलीज हुई हिंदी फिल्म '12वीं फेल' ओडिशा में टैक्स फ्री होगी। यह फिल्म वास्तविक जीवन और प्रेरणादायक है, जो चंबल घाटी की 12वीं की परीक्षा में फेल हुए एक युवक के संघर्ष पर आधारित है। ऐसे में ओडिशा सरकार ने इस फिल्म को टैक्स मुक्त करने की घोषणा की है।

युवाओं के लिए प्रेरणादायक है फिल्‍म

जानकारी के मुताबिक] फिल्म में दर्शाया गया है कि जीवन के हर क्षेत्र में तमाम तरह की कठिनाइयां होने के बावजूद राष्ट्रीय लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा पास कर एक युवक ईमानदार पुलिस अफसर बनकर देश में कानून व्यवस्था की स्थिति को बदलने में सहायक बनता है।

राज्‍य मंत्रिमंडल ने किया एलान

उसकी इस सफलता में दर्शाया गया है कि माता-पिता और दोस्तों से मिले स्नेह एवं प्रेरणा जीवनधारा में आगे बढ़ने में निश्चित रूप से सहायक होती है। मानसिक संतुलन बनाए रखने में उनकी भूमिका अद्वितीय होती है।

यह सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। ऐसे में इस फिल्स से अधिक से अधिक युवाओं को प्रेरणा मिले राज्य मंत्रिमंडल ने फिल्म की स्क्रीनिंग को कर मुक्त घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: एस्‍केलेटर से लेकर फ्री वाई-फाई... एयरपोर्ट जैसा होगा महसूस, PM मोदी जल्‍द ही ओडिशा के 21 स्टेशनों के लिए करेंगे बड़ा एलान

यह भी पढ़ें: Odisha Politics: 'ओडिशा को डबल इंजन वाली सरकार की जरूरत', ओडनवरंगपुर में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।