28 विधानसभा सीटों पर पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया 18 से होगी शुरू, ये पार्टियां उम्मीवार उतारने में पीछे
18 अप्रैल से 13 मई को ओडिशा में पहले चरण के होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि नामांकन प्रक्रिया शुरू होने मात्र 5 दिन बचे हैं और तीन प्रमुख दल पहले चरण के लिए सभी सीट पर उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। इसमें भाजपा 9 सीट कांग्रेस 5 सीट बीजद 2 सीट से अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।
शेषनाथ राय, भुवनेश्वर। ओडिशा में 13 मई को पहले चरण का चुनाव होगा। 18 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने मात्र 5 दिन बचे हैं। हालांकि तीन प्रमुख दल पहले चरण के लिए सभी सीट पर उम्मीदवार की निर्णायक सूची जारी नहीं कर पाए हैं।
इसमें भाजपा 9 सीट, कांग्रेस 5 सीट, बीजद 2 सीट पर अपने उम्मीदवार अभी तक घोषित नहीं किए हैं। पहले चरण में कालाहांडी, नवरंगपुर, बरहमपुर एवं कोरापुट संसदीय क्षेत्र एवं इसके अंतर्गत 28 विधानसभा सीट है। इन सीटों के लिए 18 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है।
भाजपा ने 112 विधानसभा सीट पर उतारे उम्मीदवार
भाजपा एक ही बार में 112 विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित किए। हालांकि 35 सीट पर भाजपा ने अभी तक उम्मीदवारों की सूची घोषित नहीं कर पायी है। इन 35 सीट में से पहले चरण की 9 सीट है। कोरापुट, संसदीय क्षेत्र के अधिन विषम कटक, रायगड़ा, लक्ष्मीपुर एवं जयपुर विधानसभा सीट पर पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं की है।नवरंगपुर लोकसभा क्षेत्र में भी 4 विधानसभा सीट झरिगां, डाबुगा, कोटपाड़ एवं चित्रकोंडा विधानसभा सीट पर भाजपा ने अभी तक टिकट घोषित नहीं किया है। वहीं बरहमपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मोहना विधानसभा सीट पर भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।
कांग्रेस ने भी नहीं किए उम्मीदवार घोषित
वहीं कांग्रेस ने भी ऐसी पांच सीट पर अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं जहां पहले चरण में चुनाव होने हैं।इसमें बरहमपुर संसदीय क्षेत्र के अधीन छत्रपुर, गोपालपुर, बरहमपुर एवं दिगपहंडी विधानसभा सीट पर पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।बरहमपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित किए हैं, मगर इस लोकसभा के अंतर्गत आने वाली चार विधानसभा सीट पर पार्टी ने अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।
कालाहांडी लोकसभा अंतर्गत खरियार विधानसभा क्षेत्र से भी पार्टी ने अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। इस सीट पर कांग्रेस के विधायक अधिराज मोहन पाणीग्राही पार्टी छोड़कर बीजद में शामिल हो गए हैं और बीजद ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस अब इस सीट पर नए उम्मीदवार की तलाश कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।