Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

करोड़पति निकला टाटा पॉवर का वरिष्ठ महाप्रबंधक, गंजाम और पुरी जिला में मकान, फ्लैट और प्लॉट का अंबार

ओडिशा में गंजाम जिले के बरहमपुर स्थित साउथको इलेक्ट्रिकल जनरल मैनेजर प्रमोद कुमार चौधरी से संबंधित ठिकानों पर सतर्कता विभाग ने छापेमारी की और इस दौरान उनके पास आय से अधिक संपत्ति के होने का पता चला। इसकी एक सूची जारी की गई है।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 31 Jan 2023 05:01 PM (IST)
Hero Image
टाटा पॉवर का वरिष्ठ महाप्रबंधक और ब्रह्मपुर स्थित तीनमंजिला भवन।

राधेश्‍याम वर्मा, संबलपुर। मंगलवार के दिन ब्रह्मपुर विजिलेंस मंडल की टीम ने एक और करोड़पति अधिकारी का पर्दाफाश करते हुए उसके नाम गंजाम और पुरी जिला के विभिन्न स्थानों में करोड़ों की चल-अचल संपत्ति का खुलासा किया है। यह अधिकारी टाटा पॉवर का वरिष्ठ महाप्रबंधक प्रमोद कुमार चौधरी है, जो ब्रह्मपुर स्थित टाटा पॉवर साउथ ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के कॉरपोरेट ऑफिस में इलेक्ट्रिकल विभाग का वरिष्ठ महाप्रबंधक है।

प्रमोद कुमार चौधरी के पास आय से अधिक की संपत्ति

विजिलेंस के सूत्र के अनुसार, वरिष्ठ महाप्रबंधक प्रमोद कुमार चौधरी के पास आय से अधिक की संपत्ति होने की शिकायत मिलने के बाद ब्रह्मपुर विजिलेंस के स्पेशल जज की ओर से जारी सर्च वारंट के साथ ब्रह्मपुर विजिलेंस के एक एएसपी, तीन डीएसपी, बारह सब-इंस्पेक्टर और बारह एएसआई समेत जीएसटी विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने उसके दस ठिकानों पर तलाशी शुरू की। खबर लिखे जाने तक विजिलेंस की टीम ने वरिष्ठ महाप्रबंधक चौधरी और उसके परिवार के सदस्यों के नाम करोड़ों की चल-अचल संपत्ति का खुलासा किया है।

इन 10 ठिकानों पर की गई छापेमारी

मिली जानकारी के मुताबिक, बरहमपुर लोचापड़ा मेन रोड के नजदीक मौजूद मां भैरवी ट्रेडर में मौजूद दफ्तर, बरहमपुर कोर्टपेटा चौक के समीप मौजूद टीपीएसओडीएल दफ्तर चैंबर, बरहमपुर फस्ट लेन सिद्धार्थ नगर में मौजूद तीन मंजिला घर, बरहमपुर अंगुली शशिभूषण नगर में मौजूद दो मंजिला घर सहित और भी कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। 

चल- अचल संपत्ति की सूची 

  1.  गंजाम जिला के ब्रह्मपुर फर्स्ट लाइन में एक तीनमंजिला आलीशान भवन।
  2.  गंजाम जिला के गोपालपुर में दोमांजिल भवन।
  3.  ब्रह्मपुर के अंकुनी में दोमंजिला भवन।
  4.  पुरी जिला के पिपीली में एक फ्लैट।
  5.  ब्रह्मपुर में एक फार्महाउस।
  6.  गंजाम जिला के ब्रह्मपुर और छतरपुर में 9 प्लॉट्स।
  7.  नकद 54 हजार 900 रुपए।
  8.  एक कीमती लक्जरी कार।
  9.  एक तिपहिया वाहन।
  10. तीन दोपहिया वाहन।
  11. बैंक और बीमा कंपनियों में जमा राशि का आकलन जारी।
  12. लाखों के गहने और घरेलू उपकरण।

ये भी पढ़ें- Odisha Crime: सतर्कता विभाग की बड़ी रेड, साउथको कंपनी के महाप्रबंधक के 10 ठिकानों पर चल रही छापेमारी

रहस्‍यों से घिरा है नव दास हत्याकांड: परिवार को है किसी बड़ी साजिश का शक, विपक्ष ने भी जांच पर उठाए सवाल