Move to Jagran APP

Odisha Road Accident: कटक में दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आए स्कूटी सवार; पत्नी की मौत और पति-बेटी की हालत नाजुक

ओडिशा के कटक में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दौरान स्कूटी सवार ट्रक की चपेट में आ गए जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं पति और बेटी गंभीर रूप से घायल है जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

By Jagran News Edited By: Shashank ShekharUpdated: Sun, 18 Feb 2024 02:13 PM (IST)
Hero Image
Odisha Road Accident: कटक में दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आए स्कूटी सवार
संवाद सहयोगी, कटक। कटक नया बाजार चौक में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। मृतक महिला का नाम सारथी राउत एवं उनका घर कटक कंदरपुर में है, जबकि इस हादसे में महिला के पति सुरक्षा कर्मी के तौर पर कार्य करने वाले दीपक राउत और बेटी साई की हालत नाजुक बनी हुई है। इलाज के लिए दोनों को कटक एससीबी मेडिकल में भर्ती किया गया है।

इसके बारे में खबर पाकर चाउलियागंज थाना पुलिस और स्थानीय लोगों के मदद से सभी को एससीबी मेडिकल में भर्ती किया गया है। इस दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर मौके पर से फरार हो गया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह कटक से आपने घर कंदरपुर कोरपदा गांव की तरफ एक एक्टिवा गाड़ी पर सवार होकर दीपक राउत (49), उनकी पत्नी सारती राउत (35) एवं बेटी साई प्रियदर्शनी (10) तीन लोग जा रहे थे। इस दौरान यह गाड़ी एक ट्रक को ओवरटेक करते समय उस ट्रक के पीछे वाले हिस्सा एक्टिवा गाड़ी को धक्का दिया, जिसके चलते गाड़ी में सवार महिला एवं उनके पति और बेटी गाड़ी से गिर पड़ी।

फिर ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। महिला के बाएं पैर के ऊपर होते हुए वह ट्रक चढ़ जाने के कारण महिला की हालत काफ़ी नाजुक बनी हुई थी और उन्हें एससीबी मेडिकल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। एससीबी मेडिकल में पहुंचने के बाद मेडिकल के डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। वहीं, मृतक महिला के पति और बेटी की हालत गंभीर बनी हुई थी।

उन्हें भी तुरंत कैजुअल्टी में भर्ती किया गया, फिर वहां से वार्ड में रेफर किया गया है। इस घटना के बारे में खबर पाकर तुरंत मौके पर चाउलियागंज थाना पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के द्वारा सभी को एससीबी मेडिकल को भेजा। पुलिस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें: ओडिशा में BJD विधायक की बढ़ी मुश्किलें, ताबड़तोड रेड के बाद अब ED ने भेजा समन; भूमि घोटाले में किया तलब

ये भी पढ़ें: Odisha Crime: 20 दिन बाद ससुराल में दफन मिली मजदूर की लाश, पत्‍नी और उसके प्रेमी समेत तीन को पुलिस ने हिरासत में लिया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।