ओडिशा में दर्दनाक सड़क हादसा, छात्रों से भरी बसी को ट्रक ने मारी जबरदस्त टक्कर; तीन की मौत व 11 घायल
पिकनिक का सफर काल बन गया। बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में तीन छात्रों की मौत हो गई है। हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह घटना नयागढ़ जिले के दासपल्ला पुलिस थाने अंतर्गत बुगुड़ा के पास शालभंगा वन मार्ग पर गुरुवार देर रात हुई। निजी शिक्षण संस्थान के 50 से अधिक छात्र पिकनिक मनाने बलांगीर जा रहे थे।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पिकनिक का सफर काल बन गया। बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में तीन छात्रों की मौत हो गई है। हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह घटना नयागढ़ जिले के दासपल्ला पुलिस थाने अंतर्गत बुगुड़ा के पास शालभंगा वन मार्ग पर गुरुवार देर रात हुई।
जानकारी के मुताबिक दासपल्ला के एक निजी शिक्षण संस्थान के 50 से अधिक छात्र पिकनिक मनाने बलांगीर जिले के हरिशंकर जा रहे थे। बुगुड़ा के पास शालभंगा वन मार्ग पर बस ट्रक से टकरा गई। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में मारे गए तीन छात्रों में से दो दासपल्ला और एक कंधमाल जिले के खजुरीपारा का रहने वाला है।
11 छात्रों का अस्पताल में इलाज जारी
गंभीर रूप से घायल 11 छात्रों में से चार का दासपल्ला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि सात को नयागढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। दासपल्ला के विधायक रमेश बेहरा और नयागढ़ के एसपी राहुल जैन ने अस्पताल का दौरा किया और घायलों की हालत के बारे में जानकारी ली। ट्रक के चालक और हेल्पर को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।ये भी पढ़ें: Odisha News: ओडिशा में हाथियों ने मचाया जमकर उत्पात, दीवार तोड़ घर में घुसा; दो महिलाओं को उतार दिया मौत के घाटये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत